रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

रॉयल एनफील्ड के मॉडल अनुसार जुलाई बिक्री की जानकारी आ गयी है और इस लिस्ट में क्लासिक 350 ने बाजी मारी है। इसके बाद इस लिस्ट में बुलेट, मिटिओर, हिमालयन जैसी मॉडल्स रही है, अधिकतर मॉडल्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की मिटिओर 350 व क्लासिक 350 की वजह से बिक्री बेहतर हुई है।

रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

क्लासिक 350 की जुलाई महीने में 32,001 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 24,947 यूनिट के मुकाबले अधिक है। यह लंबे समय से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है और इसका बड़ा कारण वाजिब कीमत व उपयोगिता है लेकिन पिछले कुछ महीने से इसकी बिक्री में वृद्धि हुई है। इसके मांग फिर से बढ़ गयी है जिस वजह से भी बिक्री बेहतर हुई है।

रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

इसके बाद कंपनी की बुलेट 350 रही है जिसकी जुलाई महीने में 12,200 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले बिक्री में बड़ी कमी आई है। इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिटिओर 350 का रहा है जिसकी पिछले महीने 12,000 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी पिछले साल 11,562 यूनिट बेचीं गयी है और ऐसे में इसकी बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

चौथे नंबर पर बिक्री के लिहाज से कंपनी की ऑफ-रोड बाइक हिमालयन रही है, इस बाइक की अगस्त महीने में 5555 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल अगस्त महीने में इस बाइक की 3310 यूनिट बेचीं गयी थी, इसके मुकाबले बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी जल्द ही इसके नए मॉडल को लाने की तैयारी में है जिस वजह से बिक्री में सामान्य बढ़त हो रही है।

रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

इसके बाद स्थान कंपनी की 650 ट्विन रही है जिसकी पिछले महीने 3246 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले अगस्त में 2977 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री फिर से पटरी पर आ गयी थी लेकिन फिर से इसमें कमी आ गयी है, अब देखना होगा कब से बिक्री में वृद्धि होती है।

आई नई मॉडल

आई नई मॉडल

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है और यह टॉप वैरिएंट के लिए 1.69 लाख रुपये तक जाती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वैरिएंट रेट्रो व मेट्रो में लाया गया है और कंपनी ने इसमें ढेर सारे फीचर्स, तकनीक व दमदार इंजन दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसकी बिक्री शुरू कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड बिक्री जुलाई 2022: क्लासिक 350, बुलेट, मिटिओर, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349 सीसी का इंजन दिया गया है जो 20.2 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 114 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करती है। ध्यान देने वाली बात है कि हंटर 350 का वजन 181 किलोग्राम है जो कि मिटिओर के मुकाबले 10 किग्रा कम व क्लासिक 350 के मुकाबले 14 किग्रा कम है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड की बिक्री फिर से बेहतर हो रही है लेकिन कंपनी को त्योहारी सीजन में कमर कसनी होगी ताकि इसे बेहतर किया जा सके। रॉयल एनफील्ड लगातार नये मॉडल्स ला रही है जिस वजह से बिक्री और भी बेहतर हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield sales july 2022 classic 350 bullet meteor details
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X