Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

रॉयल एनफील्ड के मॉडल अनुसार दिसंबर बिक्री की जानकारी आ गयी है और इस लिस्ट में क्लासिक 350 ने बाजी मारी है। इसके बाद इस लिस्ट में मिटिओर, बुलेट, बुलेट इलेक्ट्रा, हिमालयन, 650 ट्विन जैसी मॉडल्स रही है, अधिकतर मॉडल्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं कंपनी की क्लासिक की बिक्री में कमी आई है जिस वजह से कुल बिक्री भी प्रभावित हुई है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

क्लासिक 350 की दिसंबर महीने में 34,723 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 39,321 यूनिट के मुकाबले 12% कम है। यह लंबे समय से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है और इसका बड़ा कारण वाजिब कीमत व उपयोगिता है लेकिन पिछले कुछ महीने से इसकी बिक्री में कमी आई है। इसका कारण मांग में कमी नहीं बल्कि चिप की कमी की वजह से उत्पादन में कमी को बताया जा रहा है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिटिओर 350 का रहा है जिसकी पिछले महीने 10,977 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के दिसंबर 8569 यूनिट के मुकाबले 28% अधिक है। इसके बाद कंपनी की नई मॉडल बुलेट 350 रही है जिसकी दिसंबर महीने में 8061 यूनिट बेचीं गयी है, जिसकी पिछले साल 10,480 यूनिट बेचीं गयी थी, यह पिछले साल के मुकाबले 23% कम है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

इसके बाद चौथे स्थान पर हिमालयन रही है जिसकी 4611 यूनिट बेचीं गयी है, इस मॉडल की पिछले साल 941 यूनिट बेचीं गयी है इसके मुकाबले बिक्री में 390% की बढ़त दर्ज की गयी है। पांचवें नंबर पर बिक्री के लिहाज से कंपनी की ऑफ-रोड बाइक बुलेट इलेक्ट्रा ट्विनस्पार्क रही है, इस बाइक की दिसंबर महीने में 4521 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल दिसंबर महीने में इस बाइक की 4878 यूनिट बेचीं गयी थी, इसके मुकाबले बिक्री में 7% की गिरावट दर्ज की गयी है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

इसके बाद आखिरी स्थान में कंपनी की 650 ट्विन रही है जिसकी पिछले महीने 2301 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 77% अधिक है। कंपनी ने पिछले दिसंबर में 1303 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री फिर से पटरी पर आ चुके है लेकिन उत्पादन में कमी के चलते मांग को पूरा नहीं किया जा सका है जिस कारण से कुछ महीने से बिक्री में कमी आई है।

कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 की कीमत में 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती कीमत अब Redditch वेरिएंट के लिए 1,87,246 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इसके Halcyon वेरिएंट की कीमत 1,95,125 रुपये, Signals वेरिएंट की कीमत 2,07,539 रुपये, Dark वेरिएंट की कीमत 2,14,743 रुपये और Chrome वेरिएंट की कीमत 2,18,450 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

Royal Enfield Meteor 350 के Fireball (Red, Yellow) की शुरुआती कीमत अब 2,01,620 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अन्य वेरिएंट की नई कीमतों की बात करें तो Fireball (सफेद, काला) की कीमत 2,03,456 रुपये और Stellar (नीला, लाल, काला) - 2,07,700 रुपये है। इसके अलावा Stellar (प्योर ब्लैक) - 2,09,537 रुपये, Supernova (ब्राउन, ब्लू) - 2,17,836 रुपये और Supernova (सिल्वर, बेज कस्टम) - 2,19,674 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Royal Enfield Sales December 2021: क्लासिक 350, मिटिओर, बुलेट, हिमालयन, 650 ट्विन बिक्री जानकारी

जनवरी 2022 में Royal Enfield Himalayan की कीमतों में भी 4,103 रुपये से 4,253 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस मोटरसाइकिल के Mirage Silver और Gravel Gray कलर की शुरुआती कीमत अब 2,14,887 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं इसके Lake Blue और Rock Red कलर की कीमत 2,18,706 रुपये और Granite Black और Pine Green कलर की कीमत 2,22,526 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले कुछ महीनों से प्रभावित हो रही है और उसका बड़ा कारण क्लासिक की बिक्री में कमी है, जो कि इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है। वहीं हिमालयन की बिक्री फिर से बेहतर हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield sales december 2021 classic meteor bullet details
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X