Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

Eicher Motors Limited ने जून 2022 के लिए Royal Enfield की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की जून 2022 में कुल बिक्री 61,407 यूनिट्स की रही है, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं। जून 2021 में कंपनी ने 43,048 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसके मुकाबले इस साल Royal Enfield की बिक्री 42.65 प्रतिशत तक बढ़ी है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

हालांकि मंथ-ऑन-मंथ बिक्री पर नजर डालें तो जून 2022 में मई 2022 के मुकाबले 3.51 प्रतिशत की गिरावट आई है, क्योंकि कंपनी ने मई 2022 में 63,643 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। Royal Enfield ने 350cc से ऊपर वाले सेगमेंट में अच्छी बिक्री दर्ज की है, जिसमें हिमालयन और 650 Twins शामिल हैं।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

जून 2022 में कंपनी ने इस सेगमेंट के 11,002 यूनिट वाहनों को बेचा है, जबकि बीते साल जून माह में इसी सेगमेंट के 5,790 वाहन बेचे गए थे। इस साल 350cc से ऊपर के सेगमेंट की बिक्री में 90.02 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हुई है और कंपनी ने इस साल 5,212 यूनिट की बिक्री कम की है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

वहीं 350cc सेगमेंट के नीचे की बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट की कुल 50,405 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं। यह जून 2021 में बेची गई 37,258 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 35.29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है। यह 82.08 प्रतिशत शेयर के साथ 13,147 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

वहीं मंथ-ऑन-मंथ की बिक्री मई 2022 में बेची गई 53,835 यूनिट्स के मुकाबले 6.37 प्रतिशत कम हो गई। Royal Enfield के 350cc से ऊपर के सेगमेंट, जिसमें हिमालयन और 650 Twins शामिल हैं, ने जून 2022 में 11,002 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो जून 2021 में बेची गई 5,790 यूनिट्स से 90.02 प्रतिशत ज्यादा है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

MoM की बिक्री मई 2022 में बेची गई 9,808 यूनिट्स से 12.17 प्रतिशत बढ़ी है, जो 1,194 यूनिट्स की मात्रा वृद्धि और 15.41 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मिली है। घरेलू बाजारों में Royal Enfield ने जून 2021 में बेची गई 35,815 यूनिट्स से सालाना आधार पर 40.35 प्रतिशत ज्यादा कुल 50,265 यूनिट्स बेचीं हैं।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

मंथ-ऑन-मंथ घरेलू बिक्री की बात करें तो मई 2022 में जहां कंपनी 53,525 यूनिट्स बेचीं थीं, वहीं जून 2022 में 6.09 प्रतिशत कम बिक्री हुई है। दूसरी ओर Royal Enfield का निर्यात जून 2022 में इयर-ऑन-इयर 11,142 यूनिट्स पर पहुंच गया है, जो जून 2021 में 7,233 यूनिट्स का था।

Royal Enfield की बिक्री में आई 40 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी, घरेलू बाजार में बेचे 50,264 वाहन

इसकी के चलते सालाना आधार पर कंपनी के निर्यात में 54.04 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में भी मई 2022 में निर्यात की गई 10,118 यूनिट्स के मुकाबले 10.12 प्रतिशत ज्यादा हुआ है। शेयर प्रतिशत भी मई 2022 में 15.90 प्रतिशत से बढ़कर पिछले महीने में 18.14 प्रतिशत हो गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield sales 50264 units in domestic market growth of 40 percent details
Story first published: Saturday, July 2, 2022, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X