Just In
- 16 min ago
रेलवे ने चलाई अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी, एक स्टेशन को पार करने में लगता है 4 मिनट
- 42 min ago
बेनलिंग बिलिव इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
- 1 hr ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 1 hr ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
Don't Miss!
- Finance
SBI ने लॉन्च की अमृत महोत्सव पर उत्सव एफडी, मिलेगा ज्यादा फायदा
- Movies
22 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है 'रज्जो', देखें बिल्कुल नया प्रोमो
- News
बिलकिस बानो रेप केस के 11 अभियुक्त जेल से रिहा, कांग्रेस ने गुजरात सरकार से लेकर पीएम मोदी तक को घेरा
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Travel
तमिलनाडु के खूबसूरत शहर कुंभकोणम में करें शानदार मंदिर के दर्शन
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स
रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपन Royal Enfield की भारतीय 2-व्हीलर मार्केट में मजबूत पकड़ है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Royal Enfield ने बीते माह कुल 62,155 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने बीते साल अप्रैल के मुकाबले 17 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी हासिल की है।

बता दें कि बीते साल अप्रैल माह में कंपनी ने 53,298 यूनिट्स की बिक्री की थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में घरेलू बाजार बिक्री और विदेशों में निर्यात की जाने वाली यूनिट्स दोनों ही शामिल हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में कंपनी ने 53,852 यूनिट्स की घरेलू रीटेल बिक्री की है।

जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 48,789 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी। कंपनी द्वारा किए गए निर्यात की बात करें तो Royal Enfield ने पिछले महीने 8,303 यूनिट्स को विदेशी बाजारों के लिए शिप किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 4,509 यूनिट्स का ही था।

इसके परिणाम स्वरूप कंपनी ने क्रमशः 10 प्रतिशत और 84 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी दर्ज की है। अभी के लिए कंपनी Royal Enfield 350 और Hunter 350 की नई जनरेशन वर्जन को भी विकसित कर रही है। इन दोनों मोटरसाइकिलों के टेस्ट प्रोटोटाइप को कई बार प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में देखा गया है।

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Royal Enfield ने अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों मिटिओर 350 और हिमालयन से 'ट्रिपर नेविगेशन' का फीचर हटा दिया है। आपको बता दें कि क्लासिक मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड भी सेमीकंडक्टर की किल्लत से जूझ रही है।

पहले ये फीचर दोनों मॉडलों में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध होते थे, लेकिन अब इन्हें ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। अब ट्रिपर नेविगेशन फीचर लेने के लिए ग्राहकों को इसे एक अलग फीचर के रूप में खरीदना होगा। इस फीचर के हटने से कंपनी ने दोनों मॉडलों की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती कर दी है।

कंपनी Classic 350 के नए मॉडल और Scram 411 में पहले से ही ट्रिपर नेविगेशन को ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की बुकिंग कीमत में भी इजाफा किया है। अब ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के लिए 20,000 रुपये की बुकिंग राशि चुकानी होगी।

आपको बता दें कि यह बुकिंग राशि पहले 10,000 रुपये थी। यह बदलाव बीती 1 मई 2022 से उपलब्ध होने वाले सभी मॉडलों में लागू कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि जैसे ही सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी कंपनी वापस इस फीचर को अपने मॉडलों में स्टैंडर्ड कर देगी।