Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपन Royal Enfield की भारतीय 2-व्हीलर मार्केट में मजबूत पकड़ है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Royal Enfield ने बीते माह कुल 62,155 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने बीते साल अप्रैल के मुकाबले 17 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी हासिल की है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

बता दें कि बीते साल अप्रैल माह में कंपनी ने 53,298 यूनिट्स की बिक्री की थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में घरेलू बाजार बिक्री और विदेशों में निर्यात की जाने वाली यूनिट्स दोनों ही शामिल हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में कंपनी ने 53,852 यूनिट्स की घरेलू रीटेल बिक्री की है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 48,789 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी। कंपनी द्वारा किए गए निर्यात की बात करें तो Royal Enfield ने पिछले महीने 8,303 यूनिट्स को विदेशी बाजारों के लिए शिप किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 4,509 यूनिट्स का ही था।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

इसके परिणाम स्वरूप कंपनी ने क्रमशः 10 प्रतिशत और 84 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी दर्ज की है। अभी के लिए कंपनी Royal Enfield 350 और Hunter 350 की नई जनरेशन वर्जन को भी विकसित कर रही है। इन दोनों मोटरसाइकिलों के टेस्ट प्रोटोटाइप को कई बार प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में देखा गया है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Royal Enfield ने अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों मिटिओर 350 और हिमालयन से 'ट्रिपर नेविगेशन' का फीचर हटा दिया है। आपको बता दें कि क्लासिक मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड भी सेमीकंडक्टर की किल्लत से जूझ रही है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

पहले ये फीचर दोनों मॉडलों में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध होते थे, लेकिन अब इन्हें ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। अब ट्रिपर नेविगेशन फीचर लेने के लिए ग्राहकों को इसे एक अलग फीचर के रूप में खरीदना होगा। इस फीचर के हटने से कंपनी ने दोनों मॉडलों की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती कर दी है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

कंपनी Classic 350 के नए मॉडल और Scram 411 में पहले से ही ट्रिपर नेविगेशन को ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की बुकिंग कीमत में भी इजाफा किया है। अब ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के लिए 20,000 रुपये की बुकिंग राशि चुकानी होगी।

Royal Enfield की बिक्री में आई 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 62,155 बाइक्स

आपको बता दें कि यह बुकिंग राशि पहले 10,000 रुपये थी। यह बदलाव बीती 1 मई 2022 से उपलब्ध होने वाले सभी मॉडलों में लागू कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि जैसे ही सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी कंपनी वापस इस फीचर को अपने मॉडलों में स्टैंडर्ड कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield motorcycle sales april 62155 units growth by 17 percent details
Story first published: Tuesday, May 3, 2022, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X