Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

साल 2022 Royal Enfield के ग्राहकों के लिए बहुत बेहतर नहीं गुजरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपनी उत्पादन लाइन की कीमतों में बढ़ोतरी की है, हालांकि कंपनी ने कुछ मॉडलों की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी ने इस साल दूसरी बार Royal Enfield मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

इस कीमत बढ़ोत्तरी में कंपनी की Royal Enfield Scram 411, Meteor 350, Himalayan 411 और कंपनी की सबसे लोकप्रिय, Royal Enfield Classic 350 और Bullet 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने Bullet 350 की कीमत में 3,110 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि Classic 350 की कीमत में 2,846 रुपये बढ़ाए गए हैं।

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

Royal Enfield Classic 350

रेडडिच रेड/सेज ग्रीन/ग्रे (सिंगल एबीएस) - 1,90,092 रुपये

हैलसिएन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (सिंगल एबीएस) - 1,92,889 रुपये

हैलसिएन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (डुअल एबीएस) - 1,98,971 रुपये

सिग्नल डेजर्ट सैंड/मार्श ग्रे - 2,10,385 रुपये'

डार्क गनमेटल ग्रे/डार्क स्टील्थ ब्लैक - 2,17,589 रुपये

क्रोम ब्रॉन्ज/रेड- 2,21,297 रुपये

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

Royal Enfield Bullet 350

केएस: सिल्वर/ओनिक्स ब्लैक - 1,68,584 रुपये

केएस: ब्लैक - 1,75,584 रुपये

ES: जेट ब्लैक/रीगल रेड/रॉयल ब्लू - 1,85,289 रुपये

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

Royal Enfield Meteor 350

फायरबॉल येलो/रेड - 2,05,844 रुपये

फायरबॉल व्हाइट कस्टम/ब्लैक कस्टम - रु 2,07,681

स्टेलर ब्लू/रेड/ब्लैक- 2,11,924 रुपये

स्टेलर ब्लैक कस्टम - 2,13,760 रुपये

सुपरनोवा ब्राउन/ब्लू - 2,22,061 रुपये

सुपरनोवा सिल्वर कस्टम - 2,23,896 रुपये

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

आपको बता दें कि Royal Enfield ने अपनी Royal Enfield Meteor 350 की कीमत में 4,225 रुपये की बढ़ोतरी की है। जनवरी माह में Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में, जिसमें इस महीने सबसे कम बढ़ोतरी देखी गई, 3,332 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

Royal Enfield Himalayan पर आधारित Royal Enfield Scram 411 में भी मार्च में लॉन्च होने के एक महीने में ही लगभग 2,500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा अधिक शक्तिशाली 650 ट्विन्स - Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतें भी 3000 रुपये से 5000 रुपये तक बढ़ गई हैं।

Royal Enfield Classic 350 अब और हो गई महंगी, कंपनी ने अन्य मोटरसाइकिलों के भी दाम बढ़ाए

इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किए हैं। बता दें कि हाल ही में Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक Royal Enfield Meteor 350 को तीन नए रंगों में पेश किया था। इन रंगों के साथ अब Meteor 350 कुल 10 रंगों में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield motorcycle price hiked classic 350 meteor 350 bullet details
Story first published: Wednesday, April 27, 2022, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X