Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में वृद्धि कर दी गयी है, कंपनी ने दोनों बाइक की कीमत में क्रमशः 4000 रुपये व 5000 रुपये की वृद्धि की गयी है। जिस वजह से इन बाइक्स की कीमत क्रमशः 2,85,970 रुपये व 3,02,780 रुपये हो गयी है। इसके अलावा कंपनी ने इन बाइक्स में और कोई बदलाव नहीं किये हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

अब कॉन्टिनेंटल जीटी रेसिंग ग्रीन की कीमत 3,02,780 रुपये, रॉकर रेड की कीमत 3,02,780 रुपये, वेंचुरा स्टॉर्म की कीमत 3,11,193 रुपये, डुक्स डीलक्स की कीमत 3,11,193 रुपये, मि। क्लीन की कीमत 3,26,887 रुपये रखी गयी है। वहीं Royal Enfield Interceptor 650 के कैन्यान रेड की कीमत 2,85,970 रुपये, ओरेंज क्रश की कीमत 2,85,970 रुपये, वेंचुरा ब्लू की कीमत 2,85,970 रुपये, बाकेर एक्सप्रेस की कीमत 2,94,383 रुपये रखी गयी है।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

इसके डाउनटाउन ड्रैग की कीमत 2,94,383 रुपये, सनसेट स्ट्रिप की कीमत 2,94,383 रुपये व मार्क 2 की कीमत 3,10,001 रुपये रखी गयी है। इसके डिजाईन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, कंपनी ने हर साल की कीमत वृद्धि की वजह से इस बार कीमत बढ़ाई है। दोनों ही बाइक में 648 सीसी इंजन लगाया गया है जो कि 47 बीएचपी का पॉवर व 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

कुछ समय पहले इस बाइक का 120वीं एनिवर्सरी एडिशन लाया गया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि ये बाइक्स 2022 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में आएंगी। खास बात यह है कि ये बाइक्स दुनिया भर में बहुत सीमित रूप से उपलब्ध होंगी, क्योंकि दोनों बाइक्स की कुल 480 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी। इनमें से केवल 120 यूनिट्स को ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा, जबकि अन्य यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में निर्यात की जाएंगी।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

इनमें से प्रत्येक क्षेत्र के लिए 60 यूनिट्स Continental GT 650 और 60 यूनिट्स Interceptor 650 शामिल हैं। इन लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल्स की लॉन्च के बारे में जानकारी देते हुए Eicher Motors Ltd के प्रबंध निदेशक, Siddhartha Lal ने कहा कि "कुछ ब्रांड उस तरह की विरासत और इतिहास का जश्न मना सकते हैं, जिसका पिछली शताब्दी में Royal Enfield ने आनंद लिया है।"

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

उन्होंने कहा कि "हम दुनिया भर के उत्साही लोगों के लिए 120वीं एनिवर्सरी एडिशन 650 Twins मोटरसाइकिल लाकर और उनके साथ ब्रांड की विरासत को साझा करते हुए प्रसन्न हैं।" भारत में लॉन्च होने पर, उम्मीद है कि इन लिमिटेड-एडिशन मॉडल की कीमत रेगुलर स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी अधिक होगी।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

अनुमान के लिए हम आपको बता दें कि Interceptor 650 Chrome की कीमत 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और Continental GT 650 Chrome की कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस प्रकार लिमिटेड एडिशन Interceptor 650 की कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये हो सकती है। वहीं दूसरीओर लिमिटेड एडिशन Continental GT 650 की रीटेल बिक्री 3.40 लाख रुपये से अधिक पर की जा सकती है और ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की ही होंगी।

Royal Enfield Interceptor 650 व Continental GT की कीमत में हुई वृद्धि, जानें कितनी

ये बाइक्स अनोखे, रिच ब्लैक-क्रोम टैंक रंग स्कीम, Royal Enfield की उद्योग-अग्रणी क्रोमिंग तकनीक के साथ कंपनी के मूल 1950 के तिरुवोट्टियूर, चेन्नई भारत में निर्माण कारखाने में विकसित की गई है। Royal Enfield Himalayan 650 पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है और इसे 2024 के चौथे तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड ने अपने अन्य बाइक्स की तरह इस बाइक की कीमत में भी वृद्धि कर दी है, यह अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल्स है। अब देखना होगा कि कंपनी के इस बाइक की कीमत वृद्धि से बिक्री में कितना फर्क आने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield interceptor 650 continental gt price hike details
Story first published: Saturday, January 15, 2022, 10:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X