रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बाइक पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकती है। बड़े इंजन की मोटरसाइकिल बेचने वाली दोपहिया निर्माता, रॉयल एनफील्ड की आगामी बाइक हंटर 350 (Hunter 350) अब लॉन्च होने को पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगस्त के पहले सप्ताह में नई बाइक को लॉन्च कर सकती है। प्रारंभिक जानकारी की मुताबिक, हंटर 350 को उसी 'जे' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसपर मिटिओर 350 और क्लासिक 350 भी आधारित है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

आपको बता दें कि वर्तमान में हंटर 350 की रोड टेस्टिंग चल रही है और इसी दौरान यह कई बार देखी गई है जिससे इसकी कुछ जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। हंटर 350 को रोडस्टर बाइक के जैसा डिजाइन किया गया है जो रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक की तुलना में अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखती है। इसमें मिटिओर 350 के जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर के साथ आता है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

बाइक में छोटा और ऊपर उठा हुआ साइलेंसर और पिछले पहिये का ऊपर उठा हुआ मडगार्ड भी इसे रोडस्टर लुक देता है। बाइक में गोलाकार हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी किसी भी आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

जे' प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के चलते, हंटर 350 में मिटिओर 350 का इंजन लगाए जाने की उम्मीद है। इसके चलते यह कहा जा सकता है कि इस बाइक का टॉर्क और पॉवर आउटपुट भी मिटिओर 350 के समान हो सकता है। हालांकि, हंटर 350 के इंजन में कुछ अलग ट्यूनिंग की जा सकती है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

अभी तक सामने आई जानकारियों से पता चला है कि इस बाइक में अलॉय व्हील, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ट्रिपर नेविगेशन, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हैलोजन हेडलाइट और हैलोजन टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

बाइक की राइडिंग पोजीशन को स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें फुटपेग थोड़े पीछे की ओर दिए गए हैं। लेकिन स्पोर्ट्स बाइक से अलग, इसमें अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया गया है जो इसे लंबे टूर के लिए एक बेहतर बाइक बनाती है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला होंडा सीबी350 आरएस, होंडा हाइनेस सीबी350, येज्दी रोडस्टर 350 और जावा क्लासिक 350 से होने वाला है। रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक की सबसे बड़ी निर्माता है, लेकिन होंडा टू-व्हीलर्स, जावा और येज्दी के रेट्रो बाइक सेगमेंट में वापसी करने के बाद इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

कीमत की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की लाइनअप की सबसे किफायती बाइक्स में शामिल होने वाली है। यह बाइक मिटिओर 350 और क्लासिक 350 से सस्ती होगी। इसे 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल अगस्त में हो सकती है लाॅन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार इस साल मार्च में भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक Scram 411 को लॉन्च किया था। यह बाइक 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाई गई है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की मौजूदा हिमालयन एडवेंचर बाइक (Royal Enfield Himalayan) के डिजाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित एडवेंचर बाइक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield hunter 350 launch date revealed unofficially details
Story first published: Thursday, June 16, 2022, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X