Just In
- 38 min ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 1 hr ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 3 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Movies
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया लाल सिंह चड्ढा में शाहरूख खान का कैमियो, बताई कैमियो की खास वजह
- News
तेजी से घट रही इस देश की आबादी, 1950 के बाद आया सबसे बड़ा जनसंख्या का संकट
- Finance
ऐसे बढ़ेगी कमाई : Business को कैसे दें तरक्की, चेक करें बेस्ट टिप्स
- Technology
अब खाना बनाना हुआ और भी आसान, भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Air Fryer
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Education
UPSC NDA NA Admit Card 2022 Download यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारत में 7 अगस्त को होगी लॉन्च, हो सकती है कंपनी की सबसे सस्ती बाइक
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इस दिन कंपनी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पेश किया जाएगा, साथ ही कीमत की घोषणा भी की जा सकती है। यह बाइक डीलरशिप में पहुंचनी शुरू हो गयी है और कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है, इसके साथ इसकी रजिस्ट्रेशन का दस्तावेज भी सामने आया था जिससे कई जानकारियों का खुलासा हुआ था।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कंपनी के जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी इसे दो वैरिएंट में ला सकती है जिसमें स्पोक व्हील व वायर स्पोक वाला मॉडल शामिल है। डीलर यार्ड में इन दोनों वैरिएंट को देखा गया है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की 350 सीसी रेंज में सबसे सस्ती मॉडल हो सकती है, इसकी बुकिंग भी 7 अगस्त को शुरू की जा सकती है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कंपनी के जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी इसे दो वैरिएंट में ला सकती है जिसमें स्पोक व्हील व वायर स्पोक वाला मॉडल शामिल है। डीलर यार्ड में इन दोनों वैरिएंट को देखा गया है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की 350 सीसी रेंज में सबसे सस्ती मॉडल हो सकती है, इसकी बुकिंग भी 7 अगस्त को शुरू की जा सकती है।

इसमें 349.34 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो 19.9 बीएचपी का पॉवर प्रदान करने वाला है, वहीं 27 न्यूटन मीटर का टार्क भी मिल सकता है। इस इंजन का उपयोग कंपनी क्लासिक व मिटिओर जैसे मॉडल में करती है। इसके अन्य मेकैनिकल पार्ट्स भी क्लासिक मॉडल से ही लिए जा सकते है ताकि बाइक निर्माण के खर्च को कम रखा जा सके।

हालांकि इसका डिजाईन किसी भी मॉडल से अलग होने वाला है। इसमें टियर-ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर व्यू मिरर, सिंगल पीस सीट, छोटा सा एग्जॉस्ट दिया जाएगा। सामने आई तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि इस बाइक को आकर्षक लेकिन बेसिक लुक दिया गया है, ऐसे में इसकी कीमत भी उसी अनुसार रखी जाएगी।

हंटर 350 लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड की लाइन-अप में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल हो जाएगी। कंपनी ने इस बाइक को लंबे समय तक टेस्ट किया और अब अंततः लाने जा रही है। भारतीय बाजार में यह इस साल रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक होगी, इसके पहले कंपनी मार्च 2022 में स्क्रैम 411 को लॉन्च कर चुकी है।

भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला होंडा सीबी350 आरएस, होंडा हाइनेस सीबी350, येज्दी रोडस्टर 350 और जावा क्लासिक 350 से होने वाला है। रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक की सबसे बड़ी निर्माता है, लेकिन होंडा टू-व्हीलर्स, जावा और येज्दी के रेट्रो बाइक सेगमेंट में वापसी करने के बाद इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
रॉयल एनफील्ड के ग्राहक क्लासिक के बराबर एक अलग डिजाईन वाले बाइक की तलाश कर रहे थे और उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी हंटर 350 को लाने जा रही है। हमारा अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये के आसपास रखी जायेगी ताकि नए ग्राहकों को लुभाया जा सके।