बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने सितंबर में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक कंपनी के मोटरसाइकिल की बिक्री में पिछले महीने 144.85% की सालाना धमाकेदार बढ़ोतरी देखने को मिली। जहां सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 गाड़ियां ही बेची थी।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

वहीं सितंबर 2022 में ये आकंड़ा बढ़कर 82,097 यूनिट्स बिक्री का हो गया। घरेलू बाजार में कंपनी ने 73,646 यूनिट की बिक्री दर्ज की जिससे सालाना आधार पर 170% की वृध्दि देखने को मिली। पिछले साल महामारी के दौरान कंपनी की दोपहिया की बिक्री प्रभावित हुई थी। वहीं सितंबर 2019 में कंपनी ने 54,858 यूनिट की बिक्री की थी।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

कंपनी को 350सीसी वाले सेगमेंट बढ़ोतरी देखने को मिली है, इसमें क्लासिक 350 और हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 शामिल है, जिसे लॉन्च के बाद से एक मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। अगस्त भी रॉयल एनफील्ड के लिए शानदार था। कंपनी को बिक्री में सालाना 58.64% और मंथ-ऑन-मंथ 33.21% की वृध्दि देखने को मिली थी।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

इस वृध्दि में कंपनी की नई बाइक हंटर 350 ने अहम भूमिका निभाई थी और इस मोटरसाइकिल की 18,197 यूनिट बिकीं थी। रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर क्लासिक 350 और हंटर 350 के बीच महज 796 यूनिट का अंतर रहा। हालांकि, इसके सामने एनफील्ड की दूसरी दमदार गाड़ियां जैसे मीटियर 350, बुलेट 350, इलेक्ट्रा 350, हिमालयन और 650 ट्विन्स बहुत पीछे रह गईं।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

वहीं देश के बाहर भी रॉयल एनफील्ड की खासी डिमांड देखने को मिली है। अगस्त में जहां 34.23% की सालाना वृध्दि के साथ रॉयल एनफील्ड ने 8,451 यूनिट निर्यात कीं तो वहीं मंथ ऑन मंथ निर्यात में उसे 17.05% की वृध्दि देखने को मिली। कुल मिलाकर कंपनी में दोनों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

सितंबर 2022 की बिक्री पर बोलते हुए, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा, "इस साल त्योहारी सीजन की अच्छी शुरुआत और हाल ही में लॉन्च किए गए हंटर 350 को शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, हम 145% से अधिक बढ़ोतरी को देखकर खुश हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमें विश्वास है कि हंटर 350 हमारे लिए नए बाजार खोलेगा।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल कंपनी द्वारा पेश की गई अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों से अलग है। इसमें बड़े ग्राहक समूह के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें आधुनिक रेट्रो डिजाइन मिलता है। हंटर 350 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर और नई क्लासिक 350 पर इस्तेमाल किए गए जे-सीरीज इंजन को लगाया गया है। जो 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 20 बीएचपी और 27 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह कीमत इसे रायल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक बनाती है। हंटर 350 का मुकाबला होंडा सीबी 350 आरएस, येजदी स्क्रैम्बलर और इसी सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों के साथ है।

बड़े इंजन की बाइक्स जमकर खरीद रहे लोग, रॉयल इंजन ने बिक्री में दर्ज किया 144% का इजाफा

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी 650 सीसी ट्विन-सिलेंडर प्लेटफॉर्म पर आधारित कई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है। साथ ही लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ एक नया रॉयल एनफील्ड हिमालयन मॉडल की भी भारत और विश्व स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है। इन सभी नई मोटरसाइकिलों के आने वाले महीनों में डेब्यू करने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield bike sales 82097 units september 2022 growth details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X