क्यूजे मोटर ने भारत में दो बाइक्स का किया खुलासा, जल्द होंगी लॉन्च

क्यूजे मोटर (QJMotor) ने आधिकारिक तौर पर भारत के लिए अपनी दो बाइक्स को टीजर जारी किया है।

इन बाइक में पहली एसआरसी250 (SRC250) और दूसरी एसआरसी500 (SRC500) बाइक शामिल है। टीजर जारी करने के लगभग एक हफ्ते पहले कंपनी ने बताया था कि वह अपनी 4 बाइक लॉन्च करने वाली है।

एसआरसी250

क्यूजे मोटर की SRC250 में खास डिजाइन मिलती है। वहीं इसमें 249cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन है! यह कीवे के लाइट 250 वी (Keeway K-Light 250V) के बाद यह भारत दूसरी ट्विन-सिलेंडर, क्वार्टर-लीटर बाइक होगी। SRC250 में औसतन 17.9PS और 16.5 न्यूटन मीटर का आउटपुट मिलता है जो सभी सिंगल-सिलेंडर की तुलना में बहुत कम हैं।

वहीं बात क्यूजे मोटर की दूसरी बाइक RC500 की करें तो यह दिखने में सिंपल लेकिन एलिगेंट है। गोल आकार हेडलाइट, इंडिकेटर, मिरर और क्रोम फिनिशिंग के साथ यह रेट्रो वाला लुक देती है। स्पोक व्हील्स और मिनिमल ग्राफिक्स इन पर और जोर देते हैं। SRC500 में 480cc इंजन मिलता है जो 26.15PS पावर और 36 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

एसआरसी500

क्यूजे बाइक्स को आदिश्वर ऑटो राइड देश में पेश करेगा। इसके पहले यह आदिश्वर ऑटो राइड बेनेली़, कीवे, मोटो मोरिनी और जोन्टेस को भी पेश कर चुका है। इसकी लॉन्चिंग 2-3 दिसंबर, 2023 को होने वाले इंडिया बाइक वीक के करीब हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Qjmotor unveils src250 rc500 bike launch soon
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X