Just In
- 1 hr ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 3 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Movies
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया लाल सिंह चड्ढा में शाहरूख खान का कैमियो, बताई कैमियो की खास वजह
- News
तेजी से घट रही इस देश की आबादी, 1950 के बाद आया सबसे बड़ा जनसंख्या का संकट
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
वेस्पा जस्टिन बीबर एडिशन स्कूटर का हुआ खुलासा, जानें क्या है इस स्कूटर में खास
पियाजियो ने अपनी सबसे पॉपुलर वेस्पा स्कूटर के नए स्पेशल एडिशन का खुलासा किया है। यह स्पेशल एडिशन वेस्पा स्कूटर बेहद खास है क्योंकि इसे कनाडाई पॉप स्टार और संगीत आइकन जस्टिन बीबर के सहयोग से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एक सूचना में कहा कि विशेष संस्करण को 'जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा' नाम दिया गया है।

क्या है स्कूटर में खास?
वेस्पा जस्टिन बीबर एडिशन पूरी तरह सफेद रंग मे है। स्कूटर का फ्रंट एप्रन, साइड पैनल और अलॉय व्हील्स सभी में सफेद रंग किया गया है। स्कूटर के साइलेंसर में सफेद मफलर दिया गया है और रियर व्यू मिरर भी सफेद रंग में दिए गए हैं। कंपनी जस्टिन बीबर एडिशन वेस्पा को तीन इंजन विकल्प- 50cc, 125cc और 150cc में उपलब्ध करेगी।

इस वेस्पा के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है और यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा है। इसमें चौकोर एलईडी हेडलाइट, टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

वेस्पा का 125cc मॉडल 7,500 rpm पर 9.93 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9.6 Nm जेनरेट करता है। जबकि बड़ी क्षमता वाला 150 cc स्कूटर 7,600 rpm पर 10.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 10.6 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

कंपनी स्पेशल एडिशन वेस्पा को कई तरह के एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध करेगी। इसमें स्पेशल बैग्स, ग्लव्स और सफेद हेलमेट के साथ कई तरह के अपैरल रेंज के एक्सेसरीज उपलब्ध किये जाएंगे। कंपनी 18 अप्रैल, 2022 से जस्टिन बीबर एडिशन वेस्पा की बुकिंग शुरू करने वाली है। इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च नहीं करेगी।

बता दें कि पियाजियो भारत में 2022 के अंत तक 450 नए डीलरशिप खोलेगी। इसमें वेस्पा, अप्रीलिया और पियाजियो के अपने थ्री-व्हीलर वाहन के शोरूम खोले जाएंगे। भारत पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया के वाहनों का मुख्य बाजार है। आंकड़ों के मुताबिक पियाजियो के वाहनों 45 प्रतिशत बिक्री भारत में होती है।

पियाजियो ने पिछले साल अगस्त में भारत में वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर को लॉन्च किया था। इसे कंपनी ने ब्रांड के 75 साल पूरा होने की खुशी में पेश किया था। कंपनी ने भारतीय बाजार में वेस्पा के नए लिमिटेड एडिशन 125cc को 1.26 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया था।

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिया है, ऐसे में स्कूटर निर्माण में अग्रणी वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने में पीछे नहीं रहना चाहती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़ते चलन को देखते हुए वेस्पा जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च पर विचार कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर भारतीय परिवेश ध्यान को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी अभी इसके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर काम कर रही है।