Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

पियाजियो (Piaggio) ऑटोमोबाइल अपनी आने वाली स्कूटरों के लिए के नया इंजन तैयार कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी 150cc के इंजन पर काम कर रही है। इस नए इंजन को तैयार करने के लिए कंपनी ने चीनी मोटरसाइकिल निर्माता जोंगशेन (Zongshen) से साझेदारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने इस इंजन को एशियाई और यूरोपीय बाजारों के लिए विकसित किया है। इस नए 150cc लिक्विड-कूल्ड इंजन को 'G150S' कहा जा रहा है और यह 15 बीएचपी की अधिकतम पावर और 15 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

अधिकांश आधुनिक इंजनों की तरह, G150S में भी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कीलेस इग्निशन और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। ये सुविधाएं भारत सहित दुनिया भर के अधिकांश स्कूटरों के लिए नए स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं। कंपनी ने इस इंजन के उत्पादन करने की समयरेखा का उल्लेख नहीं किया है। लेकिन हमारे अनुसार इस इंजन को 2022 में नए स्कूटर मॉडल के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

हमारा मानना ​​​​है कि पियाजियो और जोंगशेन दोनों इस इंजन का उपयोग अपने भविष्य के 150cc को पावर देने के लिए करेंगे। हालांकि, पियाजियो इस इंजन को भारत में नहीं लाएगी क्योंकि इस इंजन के उपयोग से भारत में कंपनी की स्कूटरों की कीमत काफी अधिक बढ़ जाएगी।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

बता दें कि हाल ही में पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपने बारामती प्लांट में Ape इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स रेंज को असेंबल करने के लिए एक ऑल-वुमन वर्कफोर्स की शुरूआत की है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

महिला कर्मचारियों को बारामती और उसके आसपास स्थित विभिन्न तकनीकी संस्थानों से शामिल किया गया है। असेंबली लाइन में आने से पहले महिलाओं को सुरक्षा प्रक्रियाओं, उपकरणों के उपयोग, इलेक्ट्रिक वाहनों और बीएमएस, मोटर, ई-बॉक्स से संबंधित नवीनतम तकनीक पर भी प्रशिक्षित किया जाता है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

पियाजियो के बारामती संयंत्र में महिला कार्यबल Ape के इलेक्ट्रिक मॉडल - Ape ई-सिटी और Ape ई-एक्स्ट्रा को असेंबल करती है, जो फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी मॉडल दोनों में आते हैं। Ape इलेक्ट्रिक असेंबली लाइन पर काम करने वाली महिलाएं गुणवत्ता नियंत्रण जांच, फिटिंग, असेंबली, इलेक्ट्रिकल और समग्र सामग्री प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगी।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

पियाजियो व्हीकल्स भारत में अपने दोपहिया और तिपहिया वाहनों की पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी ने भारत में अपने तिपहिया कमर्शियल वाहनों की पहुंच को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया है। वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में अब कंपनी इलेक्ट्रिक में प्रवेश कर चुकी है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

पियाजियो डीलरशिप की बात करें तो कंपनी भारत में 725 डीलरशिप और 1,100 कस्टमर टचपॉइंट का संचालन कर रही है। भारत में पियाजियो व्हीकल्स अप्रीलिया, वेस्पा और ऐप जैसे ब्रांड्स की बिक्री करती है।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

पियाजियो (Piaggio) बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बैटरी से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा इसी साल मई में किया था। Piaggio One एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी लेकिन इसमें राइडर को कम्फर्ट देने के लिए बड़ा फुटरेस्ट मिलेगा। इसमें यात्रियों के लिए रिमूवेबल फुटबोर्ड की सुविधा भी मिलेगी।

Piaggio अपनी स्कूटरों के लिए लाॅन्च करेगी नया 150cc इंजन, माइलेज में होगा सुधार

जानकारी के मुताबिक, Piaggio इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - One और Active में उतारा जाएगा। Active वेरिएंट में One के मुकाबले ज्यादा रेंज और स्पीड दी जा सकती है। Piaggio One में 1.2 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 1.6 Bhp का पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर 43 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है और फुल चार्ज पर यह 55-60 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio developing new 150cc engine for scooters launch details
Story first published: Saturday, January 1, 2022, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X