Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Ola S1 का उत्पादन 2022 के अंत में होगा शुरू, नए ग्राहकों को मिलेगा S1 Pro वैरिएंट
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में उतारा गया है जिसमें बेस व प्रो वर्जन शामिल है। कंपनी वर्तमान में एस1 प्रो वैरिएंट के उत्पादन को तरजीह दे रही है जिस वजह से बेस वर्जन का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। कंपनी इस कारण से एस1 खरीदने वाले ग्राहकों को भी एस1 प्रो वर्जन डिलीवर करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने तवीत करके इसकी जानकारी दी है।

कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि, "हम सभी एस1 ग्राहकों एस1 प्रो हार्डवेयर में अपडेट कर रहे हैं। आपको एस1 प्रो के सभी फीचर्स मिलेंगे और आप प्रो रेंज, हाइपर मोड व अन्य फीचर्स को परफोर्मेंस अपग्रेड के साथ अनलॉक भी कर सकते हैं। इसकी डिस्पैच जनवरी, फरवरी में शुरू होने वाली है। जल्द ही जानकारी के साथ ईमेल भेजा जाएगा।" इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों धन्यवाद भी कहा है।

ऐसे में जिन ग्राहकों ने एस1 की बुकिंग ली है उन्हें एस1 प्रो वैरिएंट दिया जाएगा लेकिन उसके सभी फीचर्स का लाभ लेने के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। बतातें चले कि ओला एस1 को 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है तथा इसके प्रो वैरिएंट की कीमत 1।30 लाख रुपये रखी गयी है। हालांकि कंपनी यह अपग्रेड क्यों कर रही है इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.

माना जा रहा है कि चिप की कमी के चलते कंपनी वर्तमान में सिर्फ टॉप वैरिएंट के उत्पादन पर ध्यान दे रही है, ऐसे में पहले बुक किये हुए ग्राहकों को यह अपग्रेड दिया जा रहा है। लेकिन अब अगर आप एस1 वैरिएंट की बुकिंग करेंगे तो आपको 10-12 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी 21 जनवरी को फाइनल पेमेंट लेना भी शुरू करने वाली है और जल्द ही उन्हें डिलीवरी दी जायेगी।

कंपनी ने ग्राहकों को अपग्रेड के बाबत मेल करना शुरू भी कर दिया है। कंपनी ने एक ग्राहक को लिखा है कि जिन ग्राहकों ने ओला एस1 प्रो को टेस्ट किया है वह इससे बेहद खुश हुए। चूंकि आप हमसे इस इलेक्ट्रिक क्रांति में शुरू से जुड़े हुए है और ऐसे में बेहतरीन परफोर्मेंस व तकनीक का अनुभव देने के लिए हम ओला एस1 प्रो दे रहे हैं। ऐसे में आपके द्वारा खरीदे गये ओला एस1 की जगह पर ओला एस1 प्रो दे रहे हैं। आपको समान कीमत पर बेस्ट-इन-क्लास हार्डवेयर मिलने वाला है।

इसके बाद उन्होंने ग्राहक के डिलीवरी डेट की जानकारी देते हुए लिखा कि आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार की जा रही है और 10 जनवरी, 2022 को डिस्पैच की जायेगी। कंपनी देशभर के 1000 से अधिक शहरों में अपने स्कूटर्स की डिलीवरी करने वाली है, हालांकि यह अभी सिर्फ कुछ मुख्य शहरों तक ही सीमित है। पिछले हफ्ते हफ्ते वाइजैग, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई व कई अन्य शहरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की गयी है।

Ola S1 Electric Scooter की बुकिंग शुरू होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश भर के 1000 से अधिक शहरों से बुकिंग प्राप्त हुई है। कंपनी सीधे ग्राहकों को डिलीवरी करने वाली है, कंपनी किसी भी तरह की डीलरशिप नहीं खोलने वाली है। जिस वजह से पहले मुख्य शहरों के ग्राहकों तक तेजी से पहुंचा जा रहा है और डिलीवरी की जा रही है।

बतातें चले कि चिप की कमी की वजह से उत्पादन शुरू हो नहीं पा रही थी लेकिन अब इसका उत्पादन पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है। ओला ने 20 नवंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टेस्ट राइडिंग शुरू की है। ओला सिर्फ प्री-बुकिंग करा चुके ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड दे रही है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी कर रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
ओला इलेक्ट्रिक चिप में कमी के चलते प्रो वैरिएंट का उत्पादन कर रही है, कंपनी ने कहा कि एस1 के उत्पादन में देरी हो सकती है। ऐसे में देखना होगा कि ग्राहक प्रो वैरिएंट का चुनाव करते है या फिर इसकी जगह पर किसी अन्य प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुख करते हैं।