ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का एक नया रंग विकल्प 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है, कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने एक नया टीजर जारी करके इसके संकेत दिए हैं। अग्रवाल ने कुछ दिन पहले एक नए मॉडल के लॉन्च करने की बात कही थी लेकिन यह मौजूदा मॉडल का नया रंग विकल्प हो सकता है, ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक कार होने की बात खारिज हो जाती है।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

वैसे तो कंपनी ने किसी तरह की जानकारी का खुलासा नही किया है लेकिन टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ग्रीन रंग वाली मॉडल हो सकती है। इसके पहले कंपनी होली त्यौहार के समय गेरुआ रंग को लॉन्च कर चुकी है और ऐसे में कंपनी एक और नए रंग विकल्प को इसमें जोड़ सकती है। इसे पिछले साल 10 रंग विकल्प में लॉन्च किया गया था।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

अग्रवाल ने टीजर में लिखा है कि, "15 अगस्त को हमारे द्वारा तैयारी की गयी सबसे ग्रीन ईवी का खुलासा करने वाले हैं। कोई अनुमान?"। इस टीजर में जंगल में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया गया है और लिखा है कि "भारत, 15 अगस्त को मिलते हैं।" इसके पहले अग्रवाल ने ग्राहकों को पूछा था कि वह 15 अगस्त को किस प्रोडक्ट का खुलासा करने वाले हैं।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में वृद्धि मई में कर चुकी है, इस दौरान 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी थी। ओला एस1 प्रो अब 1.39 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में लाया गया था लेकिन कंपनी अब सिर्फ इसे टॉप वैरिएंट - प्रो में उपलब्ध करा रही है। माना जा रहा है कि इसके बेस वैरिएंट को साल के अंत तक लाया जाएगा।

नए अपडेट

नए अपडेट

ओला एस1 प्रो अब तक करीब अधिकतर ग्राहकों को मूव ओएस 2।0 अपडेट दे चुकी है और इस दीवाली नए अपडेट मूव ओएस 3 को लाने वाली है। इस अपडेट में में हिल होल्ड असिस्ट, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, मूड्स, रिजेन वी2, हाइपरचार्जिंग, कॉलिंग, की-शेयरिंग और कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। अर्ग्वाल कहा कि उन्हें ओला स्कूटरों की इंजीनियरिंग और वर्ल्डक्लास फीचर्स पर गर्व है।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

ओला स्कूटरों को लॉन्च करने के समय कंपनी ने इनमें पूरे फीचर्स नहीं दिए थे। कंपनी ने कहा था कि स्कूटर के सभी फीचर्स ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के जरिये कुछ महीनों में उपलब्ध कर दिए जाएंगे। कंपनी ने MoveOS 2 के अपडेट में भी पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं किये थे। हालांकि, कंपनी कहना है कि अब MoveOS 3 में सभी फीचर्स उपलब्ध कर दिए जाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो का नया रंग विकल्प कर सकती है लॉन्च, भाविष अग्रवाल ने जारी किया नया टीजर

ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8।5 kW का पीक पॉवर प्रदान करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक का नया प्रोडक्ट जो भी हो इसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है जिस वजह से कंपनी भी ग्राहकों को लगातार टीज कर रही है। अब देखना होगा कंपनी मौजूदा स्कूटर का नया रंग लाती है या कुछ और, इसके लिए ग्राहक बेहद उत्साहित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 pro to get new color option on 15th august details
Story first published: Monday, August 8, 2022, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X