Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

होली के खास मौके पर Ola S1 Pro को एक नए रंग गेरुआ में उपलब्ध कराया जाएगा, इसे 17 मार्च व 18 मार्च को बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिन ग्राहकों की बुकिंग पहले से है वह इसे 17 मार्च को बुक करा सकते हैं और फिर नए ग्राहकों सहित सभी के लिए यह 18 मार्च को उपलब्ध कराई जायेगी। इस नए स्पेशल एडिशन की डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरू की जायेगी।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

ओला इलेक्ट्रिक इस शानदार मौके पर ग्राहकों को तोहफा देने के लिए यह खास एडिशन लाया गया है। कंपनी सिर्फ इस खास गेरुआ रंग को दो दिन 17 मार्च व 18 मार्च को उपलब्ध कराने वाली है। इसे भी सिर्फ ओला ऐप से बुक किया जा सकेगा, इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही 10 रंग में उपलब्ध है और इन रंगों को भी इन दो दिनों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

अच्छी चल रही बिक्री

अच्छी चल रही बिक्री

Ola Electric ने फरवरी महीने में 3905 यूनिट स्कूटर्स की डिलीवरी की है लेकिन इस अवसर पर कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि हमनें करीब 7000 स्कूटर्स की डिलीवरी की है। हालांकि यह आंकड़ें आधिकारिक रूप से रजिस्टर नहीं होने का कारण बतातें हुए उन्होंने कहा कि वाहन सिर्फ 4000 बता रहा है कि हम एक ढेर सारे टेम्पररी रजिस्ट्रेशन करते है जो वाहन के पोर्टल पर नहीं जोड़े जाते हैं।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

जिस वजह से कंपनी की बिक्री थोड़ी कम दिखती है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर की डिलीवरी मार्च महीने में 15,000 का आंकड़ा छु सकती है। अगर यह बात सही हो जाती है तो कंपनी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स विक्रेता कंपनी बन जायेगी। दरअसल कंपनी सीधे ग्राहकों को डिलीवर करती है और बीच से डीलरशिप का विकल्प ही हटा दिया है।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

कंपनी ने जनवरी महीने में 1100 यूनिट तथा दिसंबर 2021 में 240 यूनिट की डिलीवरी की थी। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में उतारा गया है जिसमें बेस व प्रो वर्जन शामिल है। कंपनी वर्तमान में एस1 प्रो वैरिएंट के उत्पादन को तरजीह दे रही है जिस वजह से बेस वर्जन का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। कंपनी इस कारण से एस1 खरीदने वाले ग्राहकों को भी एस1 प्रो वर्जन डिलीवर करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में उतारा गया है जिसमें बेस व प्रो वर्जन शामिल है। कंपनी वर्तमान में एस1 प्रो वैरिएंट के उत्पादन को तरजीह दे रही है जिस वजह से बेस वर्जन का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। कंपनी इस कारण से एस1 खरीदने वाले ग्राहकों को भी एस1 प्रो वर्जन डिलीवर करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

जिन ग्राहकों ने एस1 की बुकिंग ली है उन्हें एस1 प्रो वैरिएंट दिया जाएगा लेकिन उसके सभी फीचर्स का लाभ लेने के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। बतातें चले कि ओला एस1 को 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है तथा इसके प्रो वैरिएंट की कीमत 1।30 लाख रुपये रखी गयी है। हालांकि कंपनी यह अपग्रेड क्यों कर रही है इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।

Holi Special: Ola S1 Pro होली पर गेरुआ रंग में होगी उपलब्ध, जानें कब करा सकते है बुक

माना जा रहा है कि चिप की कमी के चलते कंपनी वर्तमान में सिर्फ टॉप वैरिएंट के उत्पादन पर ध्यान दे रही है, ऐसे में पहले बुक किये हुए ग्राहकों को यह अपग्रेड दिया जा रहा है। लेकिन अब अगर आप एस1 वैरिएंट की बुकिंग करेंगे तो आपको 10-12 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक लगातार अपने ग्राहकों के बीच उत्सुकता बनाये रखने के लिए नए रंग का विकल्प ला दिया है जो कि बेहद आकर्षक लगती है। हालांकि कंपनी इसके लिमिटेड यूनिट्स तैयार करेगी या नहीं, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 pro gerua color special edition on holi details
Story first published: Tuesday, March 15, 2022, 8:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X