ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

त्योहारों के आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट व ऑफर्स की घोषणा कर रही हैं। अब इसमें ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी शामिल हो गई है। ओला ने अपनी एस1 प्रो (Ola S1 Pro) स्कूटर पर डिस्काउंट (Festive Discount) देने का ऐलान कर दिया है। यह डिस्काउंट इस फेस्टिव सीजन में स्कूटर की बुकिंग पर 5 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप डिस्काउंट पर ओला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जल्द ही इसकी बुकिंग करानी होगी।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

कितना मिल रहा है डिस्काउंट?

ओला इस त्योहारी सीजन में एस1 प्रो स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट आपको ओला के पर्चेज विंडो पर स्कूटर की की बुकिंग करते समय दी जाएगी। आपको बता दें कि ओला एस1 प्रो 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन फेस्टिव डिस्काउंट के तहत इसे आप 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

एक्सटेंडेड वारंटी पर भी छूट

ओला इलेक्ट्रिक केवल स्कूटरों पर डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि एक्सटेंडेड वारंटी पर भी छूट दे रही है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों के 5 साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैक पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। एक्सटेंडेड वारंटी पैक पर छूट एस1 और एस1 प्रो दोनों स्कूटरों पर दी जा रही है। इन सबके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक 8.99% से शुरू होने वाले ऋण और ब्याज दरों पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क भी प्रदान कर रही है।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

ओला एस 1 प्रो कंपनी की टॉप मॉडल स्कूटर है। इसमें 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज देती है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड - ईको, नार्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर दिए गए हैं। इसे 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 2.9 सेकंड का समय लगता है। ओला एस1 प्रो की अधिकतम रफ्तार 116 किमी/घंटा है जो हाइपर मोड में आती है। कंपनी ने हाल ही में ओला एस1 प्रो में 'मूवओएस 2' का अपडेट दिया है।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

ओला एस1 की बात करें तो, यह स्कूटर फुल चार्ज पर 141 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करती है, लेकिन असल परिस्थितियों में इसकी रेंज 121 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। वहीं इसे 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.8 सेकंड का समय लगता है।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

चार्जिंग की बात करें तो, ओला एस1 प्रो को सामान्य होम सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट, जबकि एस1 को 5 घंटे का समय लगता है। मोटर पॉवर के मामले में दोनों स्कूटरों का परफॉर्मेंस एक ही तरह है। दोनों स्कूटरों में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW की पॉवर जनरेट करता है।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

ओला एस1 और एस1 प्रो दोनों स्कूटरों का डिजाइन बिलकुल एक जैसा है। दोनों स्कूटरों में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट और पीछे एक बाहरी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। स्कूटर में 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है जिसमें दो ओपन-फेस हेलमेट आ सकते हैं। प्रो वेरिएंट 10 रंगों में उपलब्ध है जबकि एस1 को केवल पांच रंगों में उपलब्ध किया गया है।

ओला एस1 प्रो पर दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, बुकिंग पर पाएं 10,000 रुपये की भारी छूट

दोनों मॉडलों के स्टैंडर्ड फीचर्स में प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, रिमोट बूट लॉक, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, इंफोटेनमेंट, साइड-स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑनबोर्ड नेविगेशन, रिवर्स मोड, फाइंड माई स्कूटर, साउंड के साथ एचएमआई मूड, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, ओटीए अपडेट्स, हिल-होल्ड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्ट शामिल हैं। हालांकि, एस1 में कंपनी केवल तीन राइडिंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 pro festive season discount rs 10000 on booking details
Story first published: Tuesday, September 27, 2022, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X