आखिर क्यों इतनी बिक रही है Ola की ये Electric Scooter, ग्राहक बोले- 'ऐसे फीचर्स कहीं नहीं मिलेंगे'

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसे में हर महीने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। हालाँकि, इन सबके बीच ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपनी धाक जमाने में कामयाब हो गई है। ओला भारतीय बाजार में S1, S1 Pro और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री कर रही है। कंपनी के तीनों स्कूटर रेंज और फीचर्स में शानदार हैं।

ओला S1 और S1 Pro कंपनी के प्रीमियम स्कूटर हैं जबकि S1 Air एंट्री-लेवल की किफायती ई-स्कूटर है। हालाँकि, टॉप मॉडल S1 Pro की जबरदस्त बिक्री चल रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने S1 और S1 Pro को 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया था, लेकिन S1 Pro की डिलीवरी सबसे पहले शुरू की गई थी।

Ola S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने नवंबर 2022 में 16 हजार से ज्यादा ई-स्कूटरों की बिक्री की है। वहीं, ताजा आंकड़ों के अनुसार कंपनी इस साल 1,00,000 यूनिट से ज्यादा स्कूटरों की बिक्री कर चुकी है।

Ola S1 Pro- रेंज और फीचर्स

ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 181 किलोमीटर है। ये स्कूटर चार राइडिंग मोड - ईको, नार्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर ऑफर करती है। इसे 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 2.9 सेकंड का समय लगता है। Ola S1 Pro की अधिकतम रफ्तार 116 किमी/घंटा है जो हाइपर मोड में मिलता है।

Ola S1 Pro को सामान्य पावर कनेक्शन से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। वहीं हाइपरचार्जर से यह केवल 15 मिनट के चार्ज में 50 km चलने के लिए चार्ज हो जाती है।

Ola S1 Pro 1

Ola S1 को मिला MoveOS 3 अपडेट

बता दें कि कंपनी ने हाल में अपनी S1 रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए मूवओस 3 (MoveOS 3) ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट देना शुरू किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के इनस्टॉल होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50 से ज्यादा नए फीचर्स एक्टिवेट हो जाते हैं।

मूवओस 3 अपडेट एस1 और एस1 प्रो के लिए दिया जा रहा है। मूवओएस 3 अपडेट में कॉल और मैसेज अलर्ट, एडवांस रिजनरेशन मोड, मूड, प्रोफाइल, पार्टी मोड और हाइपरचार्जिंग जैसे नए फीचर्स को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट, विजेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोड, हैजर्ड लाइट, राइड रिपोर्ट और पार्टी मोड जैसे नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

Ola S1 Pro- कीमत

ओला S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप फेम-2 स्कीम के तहत इसकी खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 pro best selling electric scooter of year 2022 features range price
Story first published: Saturday, December 24, 2022, 13:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X