ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। स्कूटर पर फेम-2 इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी लागू होगी जिसके बाद स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से कम हो जाएगी। कंपनी ने ओला एस1 ई-स्कूटर की बुकिंग 499 रुपये में शुरू कर दी है। स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट (https://book.olaelectric.com/) से बुक किया जा सकता है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

बुकिंग करने के बाद 2 सितंबर से स्कूटर को खरीदा जा सकता है। कंपनी 7 सितंबर से स्कूटरों की होम डिलीवरी शुरू करेगी। बता दें, ओला एस1 का हाई रेंज मॉडल ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है। लोन पर स्कूटर खरीदने वालों को कंपनी केवल 2,999 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर स्कूटर उपलब्ध करवा रही है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

कैसा है डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो ओला एस1 दिखने में काफी हद तक एस1 प्रो से मिलता-जुलता है और इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ओला एस1 में एस1 प्रो जैसी ही चिकनी दिखने वाली बॉडी है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच रंगों जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम और नियो मिंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

131 Km की मिलेगी रेंज

कंपनी का दावा है कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज 131 किलोमीटर है। हालांकि, आमतौर पर सड़कों पर यह स्कूटर आसानी से 128 किलोमीटरकी रेंज दे सकती यही। ओला का कहना है कि एस1 चलाने में एस1 प्रो की तरह ही मजेदार होगी।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

ओला के अनुसार, एस1 प्रो की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है, इस वजह से यह स्कूटर हाईवे पर भी आसानी से चलाई जा सकती है। यह स्कूटर 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

नए सॉफ्टवेयर का मिलेगा सपोर्ट

ओला एस1 स्कूटर में नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम मूवओएस3 (Ola MoveOS 3) का अपडेट दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट में ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव किया गया है। मूवओएस3 कई नए फीचर्स को सपोर्ट करता है जो स्कूटर को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाता है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

नए रंग में लॉन्च हुई एस1 प्रो

ओला ने एस1 के लॉन्च के साथ एस1 प्रो को भी एक नए रंग में पेश किया है। कंपनी ने एस1 प्रो ई-स्कूटर को नए खाकी रंग में लॉन्च किया है। यह फ्रीडम एडिशन रंग है जिसे साथ अब यह स्कूटर कुल 11 रंगों में उपलब्ध हो गई है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 131 Km, जानें कितनी है कीमत

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु के किशनगिरि में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री का निर्माण कर रही है। कंपनी इसी फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश का सबसे बड़ा सेल उत्पादन प्लांट लगा रही है। कंपनी का दावा है कि इस फैक्ट्री से देश इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरी के लिए आत्मनिर्भर हो जाएगा। ओला बहुत जल्द इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन भी शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 electric scooter launched price range features details
Story first published: Monday, August 15, 2022, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X