कम दाम में मिलने वाला ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से कितना है अलग, जानिए विस्तार से

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारत में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर लॉन्च किया है। इसी के साथ एस1 के तीन वैरिएंट्स हैं। जिसमें एस1 एयर, एस1 , एस1 प्रो शामिल हैं। ये तीनों स्कूटर पर जब नजर डालें तो यह एक ही तरह के दिखते हैं, लेकिन इनमें कई चीजों का अंतर है, तो आइए यहां एक नजर डाल लेते हैं कि तीनों ई-स्कूटर एक दूसरे से कैसे अलग हैं।

डिजाइन

डिजाइन

शुरूआत में ये पांच रंगों के विकल्प में मिलते थे जबकि अब 11 रंगों में मिलते हैं। आपको जहां एस1 एयर का बॉडी निचले हिस्से में काले रंग के पैनल के साथ सबसे अलग दिखता है। वहीं दूसरी ओर, एस1 और एस1 प्रो में रंग-मिलान वाले पैनल मिलते हैं। एस1 एयर पर ग्रैब रेल एक सामान्य ट्यूबलर मेटल है, जबकि एस1 और एस1 प्रो में कास्ट एल्युमीनियम यूनिट मिलता है।

रेंज

रेंज

स्कूटर की रेंज ही वह वजह जो इन्हें वास्तव में एक दूसरे से अलग बनाती है। एस1 एयर में सबसे छोटी 2.5 किलोवाट की बैटरी क्षमता है, जो 101 किलोमीटर की ARAI- सर्टिफाइड रेंज देता है। वहीं एस1 में 3 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिससे इसकी रेंज 141 किलोमीटर हो जाती हैं। जबकि जबकि एस1 प्रो पर 4 किलोवाट क्षमता की बैटरी मिलती है, इसे फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

कम दाम में मिलने वाला ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से कितना है अलग, जानिए विस्तार से

हालांकि जिसमें जितनी छोटी बैटरी होगी वह जल्दी चार्ज भी होगा। इसलिए एस1 प्रो जहां फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लेगा वहीं एस1 और एस1 एयर क्रमशः 5 घंटे और 4 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो जाएंगे। छोटी बैटरी के कारण, एस1 एयर (99 किलोग्राम), एस1 (121 किलोग्राम कर्ब) और एस1 प्रो (125 किलोग्राम कर्ब) की तुलना में काफी हल्का है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस

एस1 और एस1 प्रो दोनों में 5.5 किलोवाट, मिड-माउंटेड मोटर पैक मिलता है, वहीं एस1 एयर पर 3.5 किलोवाट का मोटर लगा है। जहां अपनी कम शक्तिशाली मोटर के साथ, एस1 एयर 4.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जो कि टीवीएस आईक्यूब के बेस वैरिएंट के बराबर है। वहीं एस1 और एस1 प्रो क्रमशः 3.8 सेकंड और 2.9 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेते हैं।

कम दाम में मिलने वाला ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से कितना है अलग, जानिए विस्तार से

एस1 एयर और एस1 में एस1 प्रो की तरह हाइपर मोड और क्रूज कंट्रोल नहीं मिलता है। लेकिन अन्य राइडिंग मोड्स जैसे इको, रेगुलर और स्पोर्ट तीनों मिल जाते हैं। एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है, वहीं एस1 एयर और एस1 पर क्रमशः 85 किमी प्रति घंटे और 95 किमी प्रति घंटे तक है।

फीचर्स

फीचर्स

यह किफायती है यही वजह से एस1 एयर में थोड़ा कम फीचर हैं लेकिन, इन सभी में सात-इंच टचस्क्रीन टीएफटी कंसोल मिलता है। एस1 एयर में दोनों स्कूटर की तरह रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल कंट्रोल, राइड मूड और यहां तक ​​कि पार्टी मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

डुअल शॉक के साथ स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क

डुअल शॉक के साथ स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क

जहां एस1 और एस1 प्रो एक ही तरह के फैंसी सिंगल-शॉक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आते हैं, वहीं एस1 एयर पर पीछे और आगे की तरफ डुअल शॉक के साथ स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क से बदल दिया गया है। वहीं इसमें एस1 और एस1 प्रो की तरह डिस्क ब्रेक के बजाय दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

कीमत

कीमत

एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये है। यदि आप अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर से एक फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर से रिप्लेसमेंट करना चाहते हैं तो ये दोनों अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।

कम दाम में मिलने वाला ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से कितना है अलग, जानिए विस्तार से

लेकिन अगर आप ज्यादा रेंज और परफॉर्मेंस की तलाश कर रहे हैं साथ बजट ज्यादा है तो, तो टॉप-ऑफ-द-लाइन ओला एस 1 प्रो को 1,39,999 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) पर खरीद सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 air s1 s1 pro variants differences price features details
Story first published: Tuesday, October 25, 2022, 17:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X