Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
'अगर सर्जरी नहीं होती तो मैं 2023 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाता', जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Finance
कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन
ओला इलेक्ट्रिक इस दिवाली एक नए उत्पाद को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर बताया है कि कंपनी 22 अक्टूबर को एक नया इलेक्ट्रिक उत्पाद लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कुछ नए उत्पादों और योजनाओं का खुलासा भी किया जाएगा। बता दें कि नवरात्री के दौरान भाविश ने ट्वीट कर बताया था कि वो इस महीने कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहना था कि इस उत्पाद से इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को कम से कम 2 साल तेज किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का नया उत्पाद एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मौजूदा रेंज से किफायती होगा। इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार की कुछ नई योजनाओं का भी खुलासा कर सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का नया उत्पाद एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मौजूदा रेंज से किफायती होगा। इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार की कुछ नई योजनाओं का भी खुलासा कर सकती है।

हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने चेन्नई में अपना पहला अनुभव केंद्र स्थापित किया है, और योजना के अनुसार, अब वह मार्च 2023 तक देश भर में ऐसी 200 सुविधाएं स्थापित करेगी। इसके अलावा, ओला ने हाल ही में तमिलनाडु में एक अखिल महिला प्रौद्योगिकी कारखाना भी शुरू किया है।

ओला फ्यूचर फैक्ट्री आठ महीने की अवधि में स्थापित की गई थी। वर्तमान में इसमें 2,000 महिलाएं कार्यरत हैं। ओला की टीम निकट भविष्य में इस संख्या को 10,000 तक ले जाने और इसे दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया ईवी फैक्ट्री बनाने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। भाविश पहले ही इस कार का खुलासा ओला फ्यूचर फैक्ट्री में एक इवेंट के दौरान कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2023 में लॉन्च की जाएगी।

देश में किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के अलावा ओला इलेक्ट्रिक लीथियम आयन बैटरी का भी उत्पादन शुरू करने वाली है। आने वाले समय में कंपनी भारत में ईवी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है जहां 100 प्रतिशत 'स्टेट ऑफ द आर्ट' तकनीक से बैटरी का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में भारत में बिकने वाले अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बाहर से आयत की जाती है।

ओला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर भी विकसित कर रही है। कंपनी की योजना देश के प्रमुख शहरों में हाइपर चार्ज नेटवर्क को विकसित करना है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी भारत के 400 शहरों में एक लाख से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट तैयार करेगी जिसमें 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च आएगा।

इस हाइपरचार्ज नेटवर्क में दो फॉर्मेट- वर्टिकल टॉवर बेस्ड चार्जर और स्टैंडअलोन चार्जर होंगे। वर्टीकल टावर चार्जर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पार्क कर चार्ज किया जा सकेगा, जबकि स्टैंडअलोन चार्जर को सार्वजनिक स्थानों जैसे आईटी पार्क, शॉपिंग मॉल और कैफे इत्यादि जैसी जगहों पर लगाया जाएगा। ओला कंपनी अपने स्कूटर के साथ भी ग्राहकों को चार्जर देगी जिसे ग्राहक अपने घर पर इनस्टॉल कर सकता है।