दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

ओला इलेक्ट्रिक इस दिवाली एक नए उत्पाद को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर बताया है कि कंपनी 22 अक्टूबर को एक नया इलेक्ट्रिक उत्पाद लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कुछ नए उत्पादों और योजनाओं का खुलासा भी किया जाएगा। बता दें कि नवरात्री के दौरान भाविश ने ट्वीट कर बताया था कि वो इस महीने कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहना था कि इस उत्पाद से इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को कम से कम 2 साल तेज किया जा सकता है।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का नया उत्पाद एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मौजूदा रेंज से किफायती होगा। इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार की कुछ नई योजनाओं का भी खुलासा कर सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का नया उत्पाद एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मौजूदा रेंज से किफायती होगा। इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार की कुछ नई योजनाओं का भी खुलासा कर सकती है।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने चेन्नई में अपना पहला अनुभव केंद्र स्थापित किया है, और योजना के अनुसार, अब वह मार्च 2023 तक देश भर में ऐसी 200 सुविधाएं स्थापित करेगी। इसके अलावा, ओला ने हाल ही में तमिलनाडु में एक अखिल महिला प्रौद्योगिकी कारखाना भी शुरू किया है।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

ओला फ्यूचर फैक्ट्री आठ महीने की अवधि में स्थापित की गई थी। वर्तमान में इसमें 2,000 महिलाएं कार्यरत हैं। ओला की टीम निकट भविष्य में इस संख्या को 10,000 तक ले जाने और इसे दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया ईवी फैक्ट्री बनाने की योजना बना रही है।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। भाविश पहले ही इस कार का खुलासा ओला फ्यूचर फैक्ट्री में एक इवेंट के दौरान कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2023 में लॉन्च की जाएगी।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

देश में किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के अलावा ओला इलेक्ट्रिक लीथियम आयन बैटरी का भी उत्पादन शुरू करने वाली है। आने वाले समय में कंपनी भारत में ईवी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है जहां 100 प्रतिशत 'स्टेट ऑफ द आर्ट' तकनीक से बैटरी का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में भारत में बिकने वाले अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बाहर से आयत की जाती है।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

ओला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर भी विकसित कर रही है। कंपनी की योजना देश के प्रमुख शहरों में हाइपर चार्ज नेटवर्क को विकसित करना है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी भारत के 400 शहरों में एक लाख से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट तैयार करेगी जिसमें 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च आएगा।

दिल थाम कर बैठें, इस दिवाली ओला लाॅन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन

इस हाइपरचार्ज नेटवर्क में दो फॉर्मेट- वर्टिकल टॉवर बेस्ड चार्जर और स्टैंडअलोन चार्जर होंगे। वर्टीकल टावर चार्जर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पार्क कर चार्ज किया जा सकेगा, जबकि स्टैंडअलोन चार्जर को सार्वजनिक स्थानों जैसे आईटी पार्क, शॉपिंग मॉल और कैफे इत्यादि जैसी जगहों पर लगाया जाएगा। ओला कंपनी अपने स्कूटर के साथ भी ग्राहकों को चार्जर देगी जिसे ग्राहक अपने घर पर इनस्टॉल कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola new electric vehicle launch scheduled on 22nd october bhavish aggarwal details
Story first published: Sunday, October 9, 2022, 9:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X