Just In
- 3 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 6 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
लखनऊ का टूटा सपना, हार के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हुई गलती
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जल्द मिलेगा नया ओटीए अपडेट, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कुछ नए फीचर्स का अपडेट देने की तैयारी कर रही है। कंपनी के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने आज ट्वीट के जरिये बताया कि ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जल्द ही ऐप लॉक फीचर और एक नए ईको मोड का अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूटरों में नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में MoveOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करती है। नए अपडेट को ओटीए अपडेट के माध्यम से रोल आउट किया जाएगा।

क्या है नया ऐप लॉक फीचर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सॉफ्टवेयर को ओटीए अपडेट मिलने के बाद नया ऐप लॉक फीचर इंस्टॉल जाएगा। जिसके बाद ओला इलेक्ट्रिक के स्मार्टफोन एप्लीकेशन (ऐप) की मदद से स्कूटर को लॉक या अनलॉक करने और सीट को अनलॉक करने का फीचर उपलब्ध हो जाएगा। स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करने पर उसे एप्लीकेशन की मदद से लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। अगर आप स्कूटर से ज्यादा दूर नहीं जाते हैं और उसे लॉक करना भूल जाते हैं, तो ऐसे में भी एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर को लॉक किया जा सकता है।

मिलेगा नया ईको मोड
भाविश ने यह भी बताया कि उनकी टीम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक नए ईको मोड (Eco Mode) का अपडेट देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह ईको मोड सिटी राइडिंग के लिए बेहतर होगी और इससे स्कूटर की परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी। भाविश के अनुसार, नए ईको मोड में स्कूटर को अधिकतम 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चलाया जा सकेगा। वहीं इस मोड में स्कूटर की रेंज 170 किलोमीटर तक होगी।

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक के बाद ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने 9,127 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की थी, जबकि इसी महीने हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री 13,023 यूनिट्स की हुई थी।

ओला S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पिछले साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इन स्कूटरों को क्रमशः 1 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। यह कीमतें फेम-2 सब्सिडी लागू होने के पहले की है।

ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

फुल चार्ज पर ओला S1 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एन्ड वेरिएंट S1 Pro 181 किलोमीटर की रेंज देती है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, Ola S1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है जबकि Ola S1 Pro को 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।