Just In
- 7 hrs ago
नई हुंडई टक्सन के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में मिलेगा क्या?
- 9 hrs ago
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
- 9 hrs ago
ओला बनाएगी सस्ती लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 फीसदी तक होगी कम
- 10 hrs ago
मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितना मिल सकता है माइलेज
Don't Miss!
- News
'बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं वो हैं', 10 लाख नौकरियों के वादे पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम तेजस्वी?
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर करें इन ऐतिहासिक स्मारकों की सैर
- Technology
Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे
- Finance
अजब-गजब : 50 हजार रु का मुर्गी का अंडा, जानिए ऐसा क्या है खास
- Movies
लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग: आमिर खान के किरदार जैसी ही धीमी शुरूआत, निराश कर देगी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Lifestyle
जब वी मेट: इंडियन CEO और हार्वर्ड में मिली पाकिस्तानी क्लासमेट की दोस्ती की स्टोरी वायरल हुई
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी बिकेगी ओला की स्कूटर, यूके में फैक्ट्री हो रही है तैयार
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारत के बाद अब विदेशों में भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री शुरू करने की तैयार कर रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में बन रहे ओला इलेक्ट्रिक की फैक्ट्री की तसवीरें साझा की हैं। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह फैक्ट्री जल्द ही पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। कंपनी इस फैक्ट्री को 'फ्यूचर फाउंड्री' कह रही है।

फैक्ट्री में तैयार होगी इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि ओला ने हाल ही में तमिलनाडु के फैक्ट्री में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार का खुलासा किया था। बताया जाता है कि ओला अपनी यूके फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन तैयार करेगी। इस फैक्ट्री में बैटरी सेल तकनीक पर शोध और विकास का भी काम किया जाएगा। ओला इस फैक्ट्री में पांच साल में 750 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। कंपनी ने गजुआर में काम कर चुके एक पूर्व डिजाइनर को कंपनी में नियुक्त किया है, जो ओला के आगामी वाहनों को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक की यूके की फैक्ट्री, भारत स्थित फ्यूचर फैक्ट्री को वाहन डिजाइन करने में सहयोग करेगी। बता दें, ओला 15 अगस्त, 2022 को अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने वाली है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओला की इलेक्ट्रिक कार 5-सीटर हो सकती है, जो फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानकारियों के खुलासा इसे पेश करने के साथ किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत स्थित अपने फ्यूचर फैक्ट्री में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रही है। ओला S1 और S1 Pro को क्रमशः 99,999 रुपये है और 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

फुल चार्ज पर ओला S1 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एंड वेरिएंट S1 Pro 181 किलोमीटर की रेंज देती है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, ओला S1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है, जबकि ओला S1 Pro 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

आपको बता दें कि ओला ने अपनी एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए हाल ही में 'मूवओएस 2' का अपग्रेड दिया है। इस अपग्रेड से स्कूटर में कई नए फीचर्स और एक ईको मोड को जोड़ा गया है। इस नए ईको मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार अब 45 किमी/घंटा तक होगी। वहीं इस मोड पर स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देगी। हालांकि, अब कुछ ग्राहक इस मोड पर स्कूटर से 200 किलोमीटर तक की रेंज निकलने में सफल हो रहे हैं।

ओला ने स्कूटरों की टेस्ट राइड भी 5 शहरों में शुरू कर दी है। अब ग्राहक खरीदने से पहले स्कूटर की टेस्ट राइड लेकर उसकी राइड क्वालिटी का अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा ओला ने बुकिंग को देखते हुए स्कूटरों की डिलीवरी की रफ्तार भी बढ़ा दी है जिसके चलते अब ग्राहकों को बुकिंग करने के 24 घंटों के भीतर स्कूटर मिल रही है।