ओला इलेक्ट्रिक दिसंबर 2022 तक खोलेगी 100 एक्सपीरियंस सेंटर, जानें ग्राहकों को क्या होगा फायदा

अब आप अपनी पसंदीदा ओला स्कूटर की टेस्ट राइड अपने शहर में ही पा सकेंगे। जी हां, ओला इलेक्ट्रिक इस साल दिसंबर तक देशभर में 100 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने रविवार को ऐलान किया कि ओला ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी देश के प्रमुख शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

दरअसल, भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक को एक ऐसे ब्रांड के रूप में स्थापित किया है जो बिना डीलरशिप या फिजिकल स्टोर के ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी कर रही है। हालांकि, स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब कंपनी नेएक्सपीरियंस सेंटर की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि वह आर्डर के केवल दो से तीन दिन के भीतर स्कूटरों की डिलीवरी करेगी।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

ओला इलेक्ट्रिक के एक्सपीरियंस सेंटर में ओला एस1, एस1 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुई एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि ये एक्सपीरियंस सेंटर किन शहरों में खोले जाएंगे। कंपनी ने पहले खुलसा किया था कि वह ऐसे 20 एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक देश में सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। ओला इलेक्ट्रिक सबसे तेज गति से 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी भी है। कंपनी तमिलनाडु स्थित अपने फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर रही है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

वर्तमान में ओला भारत में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन कर रही है। इसमें ओला एस1, एस1 प्रो और एस1 एयर शामिल है। ओला एस1 एयर को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला एस1 एयर को 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

इस स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी एस1 एयर की डिलीवरी फरवरी 2023 से शुरू करने वाली है। कंपनी का दावा है कि ओला एस1 एयर फुल चार्ज पर 100 की प्रमाणित रेंज ऑफर करती है। हालांकि, असल परिस्थितियों में इसकी रेंज 76 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। कंपनी एस1 एयर में एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान डिजाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन इसकी बैटरी और पॉवरट्रेन में बदलाव किया गया है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

ओला एस1 एयर में कंपनी ने 2.5 kWh का बैटरी पैक और 4.5 kW का मोटर दिया गया है, जिस वजह से इसका वजन सिर्फ 99 किलोग्राम है। कंपनी ने इसे कुल 5 रंगों में उपलब्ध कराया है जिसमें कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलीन वाइट, जेट ब्लैक व लिक्विड सिल्वर शामिल है।

अब शोरूम से भी मिलेगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिसंबर 2022 तक खुलेंगे 200 डीलरशिप

कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 20,000 यूनिट के साथ अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज कराई है। कंपनी ने बिक्री में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और एथर को पीछे छोड़ दिया है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि उत्पादन में बढ़ोतरी से बिक्री के आंकड़े बेहतर हुए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric to open 200 dealerships by december 2022 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X