ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी MoveOS2

भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त बिक्री चल रही है। कंपनी ने पिछेल साल नवंबर से स्कूटरों की डिलीवरी शुरू की थी और अब कंपनी ने 50,000 से ज्यादा स्कूटर बेच लिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने 50,000 ग्राहकों को कंपनी की फ्यूचर फैक्ट्री में आने का न्योता दिया है। हाल ही में भाविश ने एक ट्वीट में कहा कि पहले उनकी योजना Ola S1 स्कूटर के 1,000 ग्राहकों को बुलाने की थी लेकिन अब उन्होंने 50,000 ग्राहकों को फ्यूचर फैक्ट्री का दौरा करने का न्योता दिया है। Ola S1 स्कूटर के ग्राहक 19 जून को फ्यूचर फैक्ट्री का दौरा कर सकते हैं।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

बता दें कि ओला की फ्यूचर फैक्ट्री तमिलनाडु में स्थित है। कंपनी दावा करती है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। भाविश ने यह भी कहा कि यह पहली बार है कि किसी भारतीय वाहन निर्माता ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी फैक्ट्री का दौरा करने का आमंत्रण दिया है। कंपनी 19 जून को अपनी ई-स्कूटर के लिए Move2OS को भी लॉन्च करने वाली है।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

पिछले कुछ महीनों से ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, ओला स्कूटर के कई ग्राहक इसकी आकर्षक रेंज और डिजाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं लकिन कई ऐसे ग्रह भी जो ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर से खुश नहीं है। कई ग्राहकों ने ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी समय पर नहीं देने की शिकायत की जबकि ऐसे ग्राहकों की संख्या भी अधिक थी जिन्हें स्कूटर अच्छे फिट व फिनिश के साथ नहीं दी गई। वहीं, दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के भी कई मामले सामने आए।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

Ola ने S1 Pro की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह स्कूटर अब 1.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी पहले स्कूटर की बुकिंग करवा चुके ग्राहकों पहले स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। ओला का कहना है कि स्कूटर की पहले बुकिंग करवा चुके ग्राहकों को ई-मेल के जरिये स्कूटर की कीमत का भुगतान करने और खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाएगा।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

इसके अलावा ओला ने स्कूटरों की टेस्ट राइड भी 5 शहरों में शुरू कर दी है। अब ग्राहक खरीदने से पहले स्कूटर की टेस्ट राइड लेकर उसकी राइड क्वालिटी का अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूटरों की डिलीवरी भी अब तेजी से की जाएगी।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

ओला लाॅन्च करेगी 'मूवओएस 2' ओएस

आपको बता दें कि ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ‘मूवओएस 2' लाॅन्च करने की तैयारी है। इस अपग्रेड से स्कूटर में कई नए फीचर्स और एक ईको मोड को जोड़ा गया है। इस नए ईको मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार अब 45 किमी/घंटा तक होगी। वहीं इस मोड पर स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देगी। हालांकि, अब कुछ ग्राहक इस मोड पर स्कूटर से 200 किलोमीटर तक की रेंज निकलने में सफल हो रहे हैं।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

ओला ने फ्यूचर फैक्ट्री में 50,000 लोगों को आने का दिया न्योता, जल्द लाॅन्च होगी मूवओएस 2

फुल चार्ज पर ओला एस1 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एंड वेरिएंट एस1 प्रो 181 किलोमीटर की रेंज देती है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, ओला एस1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है जबकि ओला एस1 प्रो 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric to invite 50000 people in future factory details
Story first published: Monday, June 13, 2022, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X