बीते महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, बन गई टाॅप प्रीमियम ई-स्कूटर कंपनी

Ola Electric Sales November 2022: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में लगातार अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। कंपनी ने बीते नवंबर महीने में 20,000 स्कूटरों से भी ज्यादा की बिक्री की है। कंपनी ने लगातार तीन महीने यह आंकड़ा हासिल किया है। इसके साथ ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है।

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़ा

नवंबर 2022 में कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हिस्सेदारी 92 प्रतिशत हो गई है, जून 2021 में यह केवल 36 प्रतिशत ही था। ओला इलेक्ट्रिक के अलावा एथर एनर्जी, टीवीएस, बजाज, ओकिनावा, ओकाया और एम्पीयर जैसी कंपनियां भी प्रीमियम ई-स्कूटर बना रही हैं।

1

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल का कहना है कि पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों का अंत नजदीक है। उनका मानना है कि बाजार में ईंधन से चलने वाले वाहन इसलिए अधिक बिक रहे हैं क्योंकि अच्छे इलेक्ट्रिक वाहन के विकल्प की कमी है।

उन्होंने बताया कि वह हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने के प्रयास में लगे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि 2025 तक दोपहिया वाहन उद्योग को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदल दिया जाएगा।

2

ओला बेंच रही है ये स्कूटर्स

आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक तीन ई-स्कूटरों की बिक्री कर रही है जिसमें Ola S1, S1 Pro और S1 Air शामिल हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्रमशः प्रति चार्ज 181 किमी, 141 किमी और 101 किमी की रेंज मिलती है। कीमत की बात करें तो, Ola S1 Air, S1 और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 84,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये है।

इन स्कूटर्स को कंपनी की कृष्णागिरी, तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में तैयार किया जाता है। ई-स्कूटर का प्रोडक्शन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। कंपनी अब देश भर में 50 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से ऑफलाइन उपस्थिति बना चुकी है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि वह मार्च 2023 तक भारत में 200 से अधिक अनुभव केंद्र स्थापित करेगी।

3

ओला के एक्सपीरियंस सेंटर वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करते हैं। यहां ग्राहकों ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आफ्टर सेल्स सर्विस और मेंटेनेंस से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter sales november 2022 details
Story first published: Friday, December 2, 2022, 8:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X