ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलने लगा MoveOS 3 अपडेट, मिल रहें हैं 50 से ज्यादा नए फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए मूवओस 3 (MoveOS 3) का अपडेट देना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस अपडेट में कंपनी 50 से ज्यादा नए फीचर्स दे रही है, जिसमें फास्ट चार्जिंग और परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट के लिए भी अपडेट शामिल है।

आपको बता दें कि ओला एस1 (Ola S1 Electric Scooter) रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर में मूवओस 3 का अपडेट ओटीए अपडेट (OTA Update) के माध्यम से दिया जा रहा है। ग्राहक अपने ओला स्कूटर को इंटरनेट से कनेक्ट कर अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Ola Rolled Out MoveOS 3 Update

क्या हैं नए फीचर्स?

मूवओस 3 अपडेट एस1 और एस1 प्रो के लिए दिया जा रहा है। मूवओएस 3 अपडेट में कॉल और मैसेज अलर्ट, एडवांस रिजनरेशन मोड, मूड, प्रोफाइल, पार्टी मोड और हाइपरचार्जिंग जैसे नए फीचर्स को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट, विजेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोड, हैजर्ड लाइट और राइड रिपोर्ट जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

हाइपरचार्जिंग के अपडेट के बाद अब ओला स्कूटर को कंपनी के हाइपरचार्जिंग नेटवर्क पर केवल 15 मिनट में 50 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है। मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक देश के अलग-अलग शहरों में 50 हाइपरचार्जर का संचालन कर रही है।

कंपनी ने स्कूटर में वेकेशन मोड भी दिया है जिसकी मदद से स्कूटर को बिना चार्ज किए 200 दिनों तक रखा जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर में प्रोक्सिमिटी अपडेट भी शामिल है जिससे स्मार्टफोन के सामने रहने या दूर जाने पर स्कूटर अपने आप लॉक-अनलॉक हो सकती है।

मूवओएस 3 में पार्टी मोड का अपडेट भी मिलता है जिससे अब गानों का आनंद लेना और भी मजेदार होगा। पार्टी मोड में स्कूटर का हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर गाने की धुन के साथ जलते-बुझते हैं।

नए अपडेट में स्कूटर से निकलने वाले साउंड पर भी ध्यान दिया गया है। अब ओला स्कूटर चलते समय मोड के अनुसार अलग-अलग तरह की आवाज निकालेगी। ओला का यह भी दावा है कि नए अपडेट में स्पोर्ट्स मोड और हाइपर मोड में स्कूटर के एक्सेलरेशन को बढ़ाया गया है। ओला मूवओएस 3 को ओटीए (OTA) अपडेट के द्वारा जारी किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric rolled out movos 3 update for s1 and s1 pro details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X