Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने कुछ समय पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 2.0 पेश किया था। कंपनी का कहना था कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्कूटर की रेंज और कई अन्य फीचर्स को अपडेट कर देता है। आपको बता दें कि Ola Electric ने अपने MoveOS 2.0 को 18 जून, 2022 को लॉन्च किया था।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

अब कंपनी ने जानकारी दी है कि Ola Electric के नए MoveOS 2.0 पर 25,000 से ज्यादा ग्राहक अपग्रेड कर चुके हैं। कंपनी का कहना है कि इस ओएस को प्रत्येक ग्राहक पसंद कर रहा है। Ola Electric ने एक ट्विट के माध्यम से बताया है कि सभी स्कूटर्स को 30 जून तक MoveOS 2.0 का अपडेट मिल जाएगा।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

आपको बता दें कि शुरुआती चरण में Ola Electric ने MoveOS 2.0 को बीटा वर्जन में उतारा था, जो सिर्फ कुछ ग्राहकों को ही दिया गया था। इस ओएस में एक ईको मोड दिया गया है, जो बैटरी ड्राप की समस्या को खत्म करता है और साथ ही यह रेंज की कमी को भी दूर करने का काम करता है।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

कंपनी के अनुसार नई ईको मोड आने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किमी का रेंज प्रदान कर रहा है, लेकिन अभी तक करीब 100 से अधिक ग्राहक ने 200 किमी का रेंज प्राप्त कर लिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से 150 - 170 किमी का रेंज प्राप्त कर लेगा और सबसे खास बात इसमें टॉप स्पीड की कोई लिमिट नहीं है।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

Ola Electric का कहना है कि अधिक रेंज प्राप्त करने के लिए स्पीड 45 किमी/घंटा होनी चाहिए। इसके अलावा जहां बड़ी-बड़ी कारों में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया जाता है, वहीं अब यह फीचर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है, जो कि अपने सेगमेंट में ही बड़ी बात है।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

नए अपडेट के बाद राइडर्स चाहे तो ईको मोड को छोड़कर ग्राहक कभी भी मोड में इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसे 20 किमी/घंटा से लेकर 80 किमी/घंटा के बीच किसी भी स्पीड में सेट किया जा सकता है जो कि खाली सड़क में एक आरामदेह राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

Ola Electric कम्पैनियन ऐप भी लेकर आई है। यह ऐप कई सारे काम कर देता है, इसकी मदद से Ola S1 Pro को लॉक व अनलॉक किया जा सकता है, बूट को खोला जा सकता है। इतना ही नहीं इस ऐप से ढेर सारी जानकारी जैसे चार्ज की जानकारी, हर मोड में रेंज, ओडोमीटर में रीडिंग व कई रियल टाइम फीचर्स के साथ सॉफ्टवेयर के वर्जन की भी जानकारी देती है।

Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट

आमतौर पर दोपहिया में मैप डालकर चलाने में बड़ी समस्या आती है और लगातार सड़क व मोबाइल के मैप पर ध्यान बंटता रहता है लेकिन अब Ola S1 Pro के नए नेविगेशन अपडेट से ऐसा नहीं होगा। अब आपको कहां जाना है वह सीधे स्कूटर में डाल सकते हैं और स्कूटर के नेविगेशन में लगातार इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आप सड़क पर ध्यान बनाये रख सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric move os 2 25000 customer are using all will get soon details
Story first published: Monday, June 27, 2022, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X