ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्स की बिक्री

ओकिनावा ऑटोटेक ने अक्टूबर 2022 में 17,531 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की है। यह सितंबर 2022 में बेची गई 8,494 यूनिट्स के मुकबले दुगना बिक्री है। इस आंकड़े में कंपनी के हाई-स्पीड और लो-स्पीड दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को शामिल किया गया है। बता दें कि कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स में प्रेज प्रो, आईप्रेजप्लस, ओकि-90, रिज प्लस, लाइट, आर30 और डुअल जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मॉडल्स के नाम शामिल हैं।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

कंपनी के स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री पर बोलते हुए, ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक, जीतेंद्र शर्मा ने कहा, "अक्टूबर 2022 में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 17,531 यूनिट्स की बिक्री हासिल करना न केवल एक बेंचमार्क है, बल्कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात भी है।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

यह ऐतिहासिक उपलब्धि ब्रांड में हमारे उपभोक्ताओं के जबरदस्त विश्वास का एक प्रमाण है। हमारी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीकों और बिक्री के बाद की सेवाओं ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महामारी के बाद ग्राहकों की भावना में सुधार हो रहा है और हम आगे बढ़ने के लिए आश्वस्त हैं आने वाले महीनों में इस बिक्री की गति को आगे बढ़ाएं।"

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

इसकी तुलना में, ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने अपने 20,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के थोक बिक्री की थी, जबकि एथर एनर्जी ने अक्टूबर 2022 में 8,213 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट ने पिछले महीने त्योहारी सीजन के लिए कई ऑफर पेश किए, जिससे इनकी बिक्री बढ़ने में मदद मिली।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

बता दें कि ओकिनावा प्रेज प्रो स्कूटर की कीमत 87593 रूपये, एक्‍स-शोरूम है। इसे आप तीन रंग विकल्प ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी ब्लू ब्लैक में खरीद सकते हैं। ओकिनावा प्रेज प्रो में तीन मोड इको और स्‍पोर्टस मोड के साथ टर्बो स्विच मोड दिया गया है। इसमें फुली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

इसमें दी गई बैटरी रिमूवेबल है। किनावा प्रेज़ प्रो में 1000 वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है। जो 2500 वॉट पीक पावर देती है। ओकिनावा प्रेज़ प्रो ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में इको मोड पर 110 किलोमीटर तक चलती है और स्पोर्ट्स मोड पर 88 किलोमीटर चलती है।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

इसमें ईको मोड पर मैक्समम स्पीड 40-45 किलोमीटर प्रति घंटा है और स्पोर्ट्स मोड पर टॉप स्पीड 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा और टर्बो मोड में 65-75 किलोमीटर प्रति घंटा है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm है। 150 किलोग्राम इसकी लोड केरिंग कैपेसिटी है। इसकी फाइबर बॉडी काफी मजबूत है। फ्रंट और बैक में फूट रेस्ट भी मिलता है।

ओकिनावा ऑटोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का बनाया रिकार्ड, अक्टूबर में हुई 17,531 यूनिट्सकीबिक्री

ओकिनावा प्रेज प्रो का चार्जर तीन पिन प्लग के साथ आता है। इसका आउटपुट वोल्टेज 84 वोल्ट और आउटपुट करंट 10 एंपीयर है। जिसकी मदद से बैटरी लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ओकिनावा प्रेज प्रो में जो चार्जर दिया गया है, वह घर के सामान्य सॉकिट में आसानी से काम करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa sales 17531 electric scooter in october 2022 details
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X