टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Oben EV अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर (Oben Rorr) की टेस्ट राइड शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले कंपनी बेंगलुरु की सड़कों पर इस बाइक की टेस्टिंग कर इसे अंतिम बार जांच रही है। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह कीमत फेम-2 और राज्य सरकारों की सब्सिडी के लागू होने के बाद की है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

कंपनी ने 18 मार्च से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इसकी टेस्ट राइड इसी महीने शुरू होगी। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने ओबेन रोर की डिलीवरी जुलाई, 2022 से शुरू करने की घोषणा की थी।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

सिंगल चार्ज पर चलती है 200 Km

बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ ओबेन रोर की रेंज काफी दमदार है। यह बाइक फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड (इको, सिटी और हैवॉक) दिए गए हैं। हॉक मोड में वास्तविक रेंज 100 किमी है, जबकि सिटी और इको मोड क्रमशः 120 किमी और 150 किमी की रेंज मिलती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

बाइक के पॉवरट्रेन की बात करें तो, इसमें 4.4 kWh के लिथियम-आयन बैटरी के साथ 10 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह बाइक 62 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है, वहीं केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की सफ्तार पकड़ सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

100 किमी/घंटा की है स्पीड

ओबेन रोर एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए इसे हाईवे पर चलाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इसे फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। यह बाइक 15 एम्पीयर के वॉल सॉकेट से केवल 2 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

'मेड इन इंडिया' है बाइक

कंपनी का कहना है कि रोर (Rorr) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह से भारत में विकसित की गई है और इसे स्थानीय स्तर पर भी बनाया जा रहा है। ओबेन रोर देखने में बेहद आकर्षक है। इसमें आगे की तरफ एलईडी डीआरएल के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा, टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप भी एलईडी में दिए गए हैं।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, जियो-फेंसिंग, जियो-टैगिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन-डिमांड सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ कई यूजर फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

ओबेन रोर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। यह ई-बाइक प्रभावशाली 230mm वॉटर वेडिंग क्षमता और 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर

ओबेन रोर का सीधे तौर पर मुकाबला टोर्क क्रेटोस से है। हालंकि, Revolt RV 400 इसका एक अधिक किफायती विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप अधिक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, तो आप अल्ट्रावॉयलेट F77 के लिए जा सकते हैं, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Oben rorr electric motorcycle spotted testing range features details
Story first published: Wednesday, May 18, 2022, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X