Just In
- 20 min ago
फिर से सड़कों पर दिखेगी काइनेटिक की स्कूटर, लेकिन अब आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में
- 1 hr ago
खरीदने जा रहे हैं मारुति स्विफ्ट का एस-सीएनजी वर्जन, तो जान लें ये खास बातें
- 2 hrs ago
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक, 15 अगस्त को होगी लाॅन्च
- 2 hrs ago
हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग
Don't Miss!
- News
Rajasthan : दौसा के गांव आलूदा में बना था लाल किले पर फहराया आजाद भारत का पहला तिरंगा, जानिए पूरी कहानी
- Finance
Independence Day : Jio ने कर दी नये प्लान और ऑफर्स की भरमार, चेक करें लिस्ट
- Movies
पड़ोसी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान, पोस्ट किया था अपमानजनक वीडियो!
- Travel
Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प
- Education
SSC GD Constable Result 2022 Merit List PDF Download एसएससी जीडी कांस्टेबल PST PET रिजल्ट 2022 मेरिट लिस्ट
- Lifestyle
हैली बीबर जैसी ग्लेज्ड डोनट स्किन है पाना तो फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
- Technology
Mirchi Baba: ढोंगी बाबा के फोन में मिले ऐसे पोर्न वीडियो कांप जाएगी आपकी भी रूह
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टेस्टिंग के दौरान दिखी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Oben EV अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर (Oben Rorr) की टेस्ट राइड शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले कंपनी बेंगलुरु की सड़कों पर इस बाइक की टेस्टिंग कर इसे अंतिम बार जांच रही है। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह कीमत फेम-2 और राज्य सरकारों की सब्सिडी के लागू होने के बाद की है।

कंपनी ने 18 मार्च से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इसकी टेस्ट राइड इसी महीने शुरू होगी। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने ओबेन रोर की डिलीवरी जुलाई, 2022 से शुरू करने की घोषणा की थी।

सिंगल चार्ज पर चलती है 200 Km
बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ ओबेन रोर की रेंज काफी दमदार है। यह बाइक फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड (इको, सिटी और हैवॉक) दिए गए हैं। हॉक मोड में वास्तविक रेंज 100 किमी है, जबकि सिटी और इको मोड क्रमशः 120 किमी और 150 किमी की रेंज मिलती है।

बाइक के पॉवरट्रेन की बात करें तो, इसमें 4.4 kWh के लिथियम-आयन बैटरी के साथ 10 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह बाइक 62 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है, वहीं केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की सफ्तार पकड़ सकती है।

100 किमी/घंटा की है स्पीड
ओबेन रोर एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए इसे हाईवे पर चलाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इसे फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। यह बाइक 15 एम्पीयर के वॉल सॉकेट से केवल 2 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

'मेड इन इंडिया' है बाइक
कंपनी का कहना है कि रोर (Rorr) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह से भारत में विकसित की गई है और इसे स्थानीय स्तर पर भी बनाया जा रहा है। ओबेन रोर देखने में बेहद आकर्षक है। इसमें आगे की तरफ एलईडी डीआरएल के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा, टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप भी एलईडी में दिए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, जियो-फेंसिंग, जियो-टैगिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन-डिमांड सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ कई यूजर फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं।

ओबेन रोर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। यह ई-बाइक प्रभावशाली 230mm वॉटर वेडिंग क्षमता और 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है।

ओबेन रोर का सीधे तौर पर मुकाबला टोर्क क्रेटोस से है। हालंकि, Revolt RV 400 इसका एक अधिक किफायती विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप अधिक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, तो आप अल्ट्रावॉयलेट F77 के लिए जा सकते हैं, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है।