नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

यामाहा ने ब्राजील में अपनी शानदार नेकेड कम्यूटर बाइक एफजेड-15 (2023 Yamaha FZ-15) के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। ब्राजील में इस बाइक को फेजर एफजेड-15 के नाम से लॉन्च किया गया है। नई यामाहा FZ-15 की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बाइक पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल से भी चलाई जा सकती है।

Recommended Video

2022 Yamaha FZS-Fi & DLX India Launch | Price Rs 1.15 Lakh | Contrast Seat, New Colours & More

दरअसल यह एक फ्लेक्स इंजन बाइक है जिसे केवल इथेनॉल से भी चलाया जा सकता है।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके स्टाइल में किया गया है। बाइक के फ्रंट में अब एक अपडेटेड हेडलैंप सेटअप दिया गया है जो भारत में बेचे जाने वाले FZ25 के समान है। हालांकि, बाकी स्टाइल FZ V3 जैसा ही है जो भारत में उपलब्ध है। नई यामाहा FZ-15 में फ्यूल टैंक के साथ फॉक्स एयर वेंट, एक सिंगल-पीस सीट, एक छोटा टेल लैंप और रियर एंड को पूरा करने के लिए एक छोटा स्टाइलिश एग्जॉस्ट दिया गया है।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

नई FZ-15 में यामाहा ने पिरेली डायब्लो रोसो 2 टायर का स्टैंडर्ड तौर पर इस्तेमाल किया है। निर्माता ने फ्यूल टैंक की क्षमता को भी घटाकर 11.9 लीटर कर दिया है, जबकि 2023 मॉडल के ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबाई में मामूली वृद्धि की गई है।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

इस बाइक में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्लेक्स फ्यूल इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और इथेनॉल पर चल सकता है। इस बाइक को पूरी तरह इथेनॉल पर भी चलाया जा सकता है। यह बाइक 12.4 बीएचपी की पॉवर के साथ 12.7 एनएम का टॉर्क आउटपुट प्रदान करती है। हालांकि, यह बाइक पहले 13.3 एनएम का टॉर्क प्रदान करती थी।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

बाइक में 17-इंच के पहियों के साथ दोनों पर स्टैंडर्ड तौर पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यामाहा FZ-15 के ब्राजीलियाई और भारतीय संस्करणों का वजन 135 किलोग्राम है। नई Yamaha FZ-15 को तीन रंगों- रेसिंग ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और मैग्मा रेड के विकल्प में पेश किया जा रहा है।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

भारत में नई Yamaha FZ-15 को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह फ्लेक्स फ्यूल बाइक होगी या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत में लॉन्च होने पर, 2023 Yamaha FZ-15 और FZ-S का मुकाबला बजाज पल्सर N160, TVS Apache RTR 160 4V और Suzuki Gixxer के साथ होगा।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

यामाहा ने इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Neo और E01 के प्रोटोटाइप मॉडल का खुलासा किया था। कंपनी दोनों स्कूटरों को अभी विकसित कर रही है और जल्द ही इनके अंतिम मॉडल को पेश किया जाएगा। ये दोनों स्कूटर कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली हैं।

नई यामाहा एफजेड-15 का हुआ खुलासा, सिर्फ पेट्रोल ही नहीं इथेनाॅल पर भी भरेगी फर्राटे, जानें कब होगी लाॅन्च

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों स्कूटरों की रेंज 100 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। वहीं इममें कई नए एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। ई-स्कूटर को यूरोप के शहरों में राइड-शेयरिंग व्हीकल के तौर पर उतारा जा सकता है। यामाहा E01 को भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में भारत में इसका ट्रेडमार्क दायर किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New yamaha fz 15 unveiled india launch in 2023 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X