यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

यामाहा ने ब्राजील के बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक क्रॉसर 150 को लॉन्च किया है। छोटे इंजन की एडवेंचर बाइक को एक नए अवतार और फीचर अपडेट के साथ पेश किया गया है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में भी उतारा जा सकता है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 से होगा। यामाहा की ये बाइक काफी प्रैक्टिकल है और एक कम्यूटर बाइक के तौर भी उपयोग में लायी जा सकती है।

यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

यामाहा क्रॉसर 150 में नए डिजाइन का एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललैंप के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें बाइक में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है जो राइडर को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चार्ज करने की सुविधा देता है।

यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

एथेनॉल से भी चलेगी बाइक

इस बाइक को रफ एंड टफ अवतार में उतारा गया है, जो एडवेंचर राइड की चाहत रखने वाले बाइकर्स को खूब पसंद आती है। इसमें 149cc का 2 वॉल्व इंजन मिलता है जो 12.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 12.74 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

यामाहा क्रॉसर 150 की सबसे खास बात यह है कि इसे पेट्रोल के अलावा एथेनॉल से भी चलाया जा सकता है। यह बाइक फ्लेक्स इंजन के साथ आती है जो पूरी तरह एथेनॉल से चलने में सक्षम है। एथेनॉल से चलने पर यह ज्यादा पॉवर जनरेट करती है।

यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

ऑफ-रोडिंग के लिए है खास

इस बाइक को ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील्स लगाए गए हैं जो बाइक को अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। पहियों पर डुअल पर्पस मेटजेलेर टूरेंस टायर लगाए गए हैं जो ऑफ रोडिंग ग्रिप के साथ साधारण राइड के लिए भी बेहतर हैं।

यामाहा ने लाॅन्च की एथेनाॅल से चलने वाली बाइक, छोटे इंजन में मिलती है ज्यादा परफाॅर्मेंस

क्रॉसर 150 में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इसका कर्ब वजन केवल 134 किलोग्राम है। कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट Z और S में पेश कर रही है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए जल्द ही इसकी घोषणा किए जाने की संभावना नहीं है। इंजन के मामले में यह हीरो एक्सपल्स 200 से मुकाबला कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New yamaha crosser 150 launched in brazil details
Story first published: Friday, April 22, 2022, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X