टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

टीवीएस मोटर ने जुपिटर स्कूटर के नए क्लासिक वेरिएंट (2022 TVS Jupiter Classic) को लॉन्च किया है। नई टीवीएस जुपिटर क्लासिक 85,866 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। नया क्लासिक वेरिएंट जुपिटर स्कूटर का टॉप-मॉडल है। आपको बता दें कि टीवीएस मोटर 50 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री पूरी करने का जश्न मन रही है। इसी अवसर को देखे हुए कंपनी ने इस स्कूटर को बाजार में पेश किया है। कंपनी नै जुपिटर क्लासिक वेरिएंट की त्योहारों में अच्छी बिक्री की भी उम्मीद कर रही है।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

जुपिटर क्लासिक में क्या है नया?

टीवीएस की नई जुपिटर क्लासिक स्कूटर एक रिफ्रेश लुक में पेश की गई है। स्कूटर का डिजाइन पहले जैसा है लेकिन इसमें कुछ छोटे-मोठे बदलाव से इसे आकर्षक बनाया गया है। अपडेट की बात करें तो, स्कूटर के फेंडर में ब्लैक गार्निश, 3डी लोगो और नए डिजाइन का रियर व्यू मिरर शामिल है। इसके अलावा, हेडलाइट के ऊपर ब्लैक टिंट में पारदर्शी वाइजर और हैंडल बार के कोनों में ब्लैक फिनिश मिलता है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर 5 मिलियन एनिवर्सरी का लोगो भी दिया गया है।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा, डायमंड कट अलॉय व्हील्स पर नया ब्राउन रंग इसे और अधिक क्लासिक लुक दे रहा है। वहीं इसमें ब्राउन लेदरेट सीट और ब्राउन फुट बोर्ड इसे और आकर्षक बना रहे हैं। पिछले राइडर के लिए बैक रेस्ट दिया गया है।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

कंपनी नई जुपिटर दो नए रंग- मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल में पेश कर रही है। फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें यूएसबी चार्जिंग, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ऑल-इन वन लॉक, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा स्टोरेज स्पेस दे रही है।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

नई जुपिटर क्लासिक में पहले की तरह एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21-लीटर का स्टोरेज स्पेस और एक्सटर्नल फ्यूल कैप दिया जा रहा है। ब्रेकिंग की बात करें तो, जुपिटर में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों पहिये ट्यूबलेस हैं। इस स्कूटर में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस चार्ज्ड शॉक अब्जार्बर दिया गया है जो कि 3 स्टेप एडजस्टमेंट के साथ आते हैं।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

नई टीवीएस जुपिटर में इसके रेगुलर वेरिएंट के इंजन का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इसके सभी पॉवर फिगर समान हैं। इस स्कूटर में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 7.47 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 8.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

टीवीएस ने पिछले सप्ताह भारत में एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को नए मरीन ब्लू रंग में पेश किया है। टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन का नया आकर्षक मरीन ब्लू रंग चेकर फ्लैग और रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ आता है जो स्कूटर को एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट देता है। ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को बाकि स्कूटरों से बिल्कुल अलग होने का अहसास कराते हैं।

टीवीएस जुपिटर का नया क्लासिक वेरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें कीतनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 160 और आरटीआर 180 बाइक को भी अपडेट कर दिया है। इनकी कीमत क्रमशः 1.18 लाख रुपये और 1.31 लाख रुपये रखी गयी है। कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। कंपनी ने बाइक के डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ इंजन के पॉवर को 1 बीएचपी बढ़ा दिया है। यह बाइक बुकिंग के लिए सभी अधिकृत टीवीएस डीलरशिप पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tvs jupiter classic variant launched price features updates details
Story first published: Friday, September 23, 2022, 17:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X