2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

2022 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ लाई गई है। कंपनी भारतीय बाजार में लगभग दो साल से आईक्यूब की बिक्री कर रही है, लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक और एथर के मुकाबले एक बड़ी निर्माता होने के बावजूद कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री काफी कम हो रही है। इसी के चलते कंपनी ने आईक्यूब की रेंज और फीचर्स में सुधार करते हुए इसे दोबारा लॉन्च किया है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

यहां हम आपको बताएंगे कि नई टीवीएस आईक्यूब अपने पुराने मॉडल के मुकाबले कितनी बेहतर हुई है और इस स्कूटर की रेंज, फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना (2022 Tvs iQube vs Old iQube) भी करेंगे। आइये जानते हैं...

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

1. बैटरी और रेंज

टीवीएस ने नई आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आईक्यूब स्टैंडर्ड, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी शामिल है। वहीं पुरानी आईक्यूब केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध थी। बैटरी की बात करें तो, आईक्यूब स्टैंड और एस में 3.04 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जबकि आईक्यू एसटी में 4.56 kWh की सबसे बड़ी बैटरी पैक दी गई है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

वहीं पुरानी आईक्यूब केवल 2.25 kWh के बैटरी पैक में उपलब्ध की गई थी। नई बैटरी पैक के साथ रेंज में भी इजाफा हुआ है। टीवीएस आईक्यूब स्टैंड और एस सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज (ARAI प्रमाणित) देती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर आईक्यूब एसटी की प्रमाणित रेंज 140 किलोमीटर है। इसके मुकाबले में पुरानी टीवीएस आईक्यूब की रेंज केवल 75 किलोमीटर ही थी। आईक्यूब का बेस वेरिएंट अब पहले से 25 किलोमीटर का अधिक रेंज दे रहा है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

2. पॉवर और टॉर्क

कंपनी ने 2022 टीवीएस आईक्यूब को बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है लेकिन कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता में बदलाव नहीं किया है। नई आईक्यूब पुराने मॉडल के समान 4.4 kW की पीक पॉवर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। हालांकि, कंपनी ने नई स्कूटर में पॉवर डिलीवरी को और स्मूथ कर दिया है जिससे स्कूटर को चलाने का अनुभव और मजेदार हो गया है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

3. चार्जिंग

नई टीवीएस आईक्यूब के साथ कई तरह के चार्जर विकल्प दिए गए हैं, जबकि पुरानी आईक्यूब केवल 500kW चार्जर के साथ उपलब्ध थी। नई आईक्यूब के स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट के साथ 650 kW और 950 kW, जो क्रमशः 4.5 घंटे और 3 घंटे में स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर सकता है। वहीं, एसटी वेरिएंट में 1.5kW पोर्टेबल फास्ट चार्जर का विकल्प भी मौजूद है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

4. फीचर्स

नई टीवीएस आईक्यूब अब पहले से ज्यादा फीचर्स ऑफर कर रही है। आईक्यूब के बेस वैरिएंट में 5.0-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है जो स्कूटर में शुरू से ही रहा है, लेकिन एस और एसटी वर्जन में अब 7.0-इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

स्कूटर की कनेक्टेड सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है, और 7.0-इंच स्क्रीन वाले वेरिएंट में एलेक्सा इंटीग्रेशन भी है, जहां आप घर पर अपने एलेक्सा डिवाइस से बात कर सकते हैं और अपने स्कूटर की रेंज, चार्जिंग स्टेटस और कई अन्य तरह के प्रश्न पूछ सकते हैं। एसटी संस्करण के लिए 32-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।

2022 टीवीएस आईक्यूब पुराने से है कितनी बेहतर? पढ़ें रेंज, कीमत और फीचर्स की तुलना

5. कीमत

सभी तरह के अपडेट देने के बावजूद, टीवीएस ने नई आईक्यूब की शुरुआती कीमत में कटौती की है। पुरानी टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये थी। वहीं, नई आईक्यूब के बेस वेरिएंट की कीमत 1.12 लाख रुपये है, जबकि एस वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है। सभी कीमतें, ऑन-रोड, बेंगलुरु के आधार पर लागू हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tvs iqube vs old iqube comparison range features price comparison
Story first published: Monday, May 23, 2022, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X