इन खूबियों को जानकर आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

टीवीएस ने आखिरकार नई आईक्यूब (2022 TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कुछ नए वेरिएंट्स के साथ पहले से अधिक रेंज और फीचर्स के साथ लाई गई है। टीवीएस ब्रांड अपने भरोसेमंद उत्पाद के लिए जानी जाती है और यह भरोसा कंपनी की आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में साफ झलकता है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए अवतार में लाकर अब इसे और भी आकर्षक बना दिया है। यह बाजार में बजाज चेतक को सीधी टक्कर देती है। यहां हम आपको बताएंगे नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की उन खूबियों के बारे में जिसे जानकर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहेंगे।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई टीवीएस आईक्यूब में मिलती है ज्यादा रेंज

नई आईक्यूब की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी रेंज है। फर्स्ट जनरेशन आईक्यूब की रेंज अधिक नहीं होने के कारण यह एक बेहतर स्कूटर होने के बावजूद बिक्री में पिछड़ रही थी। अब नई आईक्यूब की अधिकतम रेंज 140 किलोमीटर हो गई है। आपको बता दें कि पुरानी आईक्यूब में 2.2kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया था जो फुल चार्ज पर केवल 75 किलोमीटर की रेंज देती थी।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

वहीं नई आईक्यूब को तीन वेरिएंट - बेस, एस और एसटी में पेश किया गया है। बेस और एस वेरिएंट में 3.4kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो स्कूटर को 100 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, एसटी वेरिएंट में सबसे बड़ी 5.1kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह वेरिएंट फुल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। देखा जाए तो आईक्यूब का बेस वेरिएंट अब पहले से 25 किलोमीटर का अधिक रेंज दे रहा है।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

नए फीचर्स से हुई लैस

नई टीवीएस आईक्यूब अब पहले से ज्यादा फीचर्स ऑफर कर रही है। आईक्यूब के बेस वैरिएंट में 5.0-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है जो स्कूटर में शुरू से ही रहा है, लेकिन एस और एसटी वर्जन में अब 7.0-इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्कूटर की कनेक्टेड सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है, और 7.0-इंच स्क्रीन वाले वेरिएंट में एलेक्सा इंटीग्रेशन भी है, जहां आप घर पर अपने एलेक्सा डिवाइस से बात कर सकते हैं और अपने स्कूटर के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछ सकते हैं। एसटी संस्करण के लिए 32-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

कई तरह से कर सकते हैं चार्ज

नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब कई तरह के चार्जिंग विकल्प दिए गए हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग विकल्प भी उपलब्ध है। एस और एसटी वेरिएंट के साथ 650W और 950W का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है, जो क्रमशः 4.5 घंटे और 3 घंटे में स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर सकता है। वहीं, एसटी वेरिएंट में 1.5kW पोर्टेबल फास्ट चार्जर का विकल्प भी मौजूद है।

इन खूबियों के वजह से आप भी हो जाएंगे नई TVS iQube पर फिदा, जानिए क्यों खास है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

कीमत में की गई है कटौती

सभी तरह के अपडेट देने के बावजूद, टीवीएस ने नई आईक्यूब की शुरुआती कीमत में कटौती की है। पुरानी टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये थी। वहीं, नई आईक्यूब के बेस वेरिएंट की कीमत 1.12 लाख रुपये है, जबकि एस वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है। सभी कीमतें, ऑन-रोड, बेंगलुरु के आधार पर लागू हैं। एसटी वेरिएंट की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tvs iqube top things to know range features battery price updates
Story first published: Thursday, May 19, 2022, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X