नई टीवीएस अपाचे 160, अपाचे 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

नई टीवीएस अपाचे 160, अपाचे 180 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये व 1.31 लाख रुपये रखी गयी है। टीवीएस ने अपाचे 160, अपाचे 180 को कुछ बदलावों के साथ लाया गया है, इसके साथ ही फीचर्स व बॉडी में भी अपडेट किये गये हैं। कंपनी की अपाचे सीरिज बेहद लोकप्रिय है और ऐसे में त्योहारी सीजन में इसे अपडेट के साथ ला दिया गया है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

नई टीवीएस अपाचे के 2वी मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया गया है, जहां इसकी पॉवर को बढ़ाया गया है वहीं इसके वजन में भी कमी की गयी है। नई टीवीएस अपाचे 160 का वजन 2 किलोग्राम कम किया गया है तथा अपाचे आरटीआर 180 के वजन में 1 किलोग्राम कम किया गया है। अब यह दोनों वाहन का पॉवर व वजन दर बेहतर हो गया है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 पहले 15.31 बीएचपी का पॉवर व 13.9 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता था तथा वजन 139 किलोग्राम था। अब यह बाइक 16 बीएचपी का पॉवर व 13.85 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है और वजन 2 किलोग्राम कम हो गया है। वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पहले 16.56 बीएचपी का पॉवर व 15.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता था।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

वहीं इसका वजन 141 किलोग्राम था। अब यह बाइक 17 बीएचपी का पॉवर व 15.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है तथा इसका वजन 1 किलोग्राम कम किया गया है। अब 160 व 180 में राइडिंग मोड दिए गये है जो कि पहले सिर्फ 200 4वी में मिलता था। इसमें तीन मोड - रेन, अर्बन व स्पोर्ट शामिल है। साथ ही इनमें डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच व नया फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

टीवीएस का दावा है कि इन दोनों बाइक्स में 28 फीचर्स जोड़े गये हैं। इसमें टीवीएस का स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है जो टर्न बाई टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, लैप टाइमर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस व क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स की सुविधा प्रदान करता है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

इनमें पीछे 120-सेक्शन रिमोरा टायर्स पीछे व फैंसी चेन ड्राइव दिया गया है। डिजाईन में बदलाव की बात करें तो इनमें नया एलईडी फेस, अलग एलईडी डीआरएल पैटर्न, नया रियर टेललाइट व 3डी एलईडी एलिमेंट्स दिए गये हैं। दोनों ही वाहन को मैट ब्लू, रेसिंग रेड, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे व पर्ल वाइट रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें इन बाइक्स में क्या मिला नया

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को ड्रम, डिस्क, ड्रम राइड मोड, डिस्क राइड मोड, डिस्क राइड मोड ब्लूटूथ के वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, वहीं 180 को भी इन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। अपाचे रेंज में 200 मॉडल भी उपलब्ध है लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस लगातार नए प्रोडक्ट लाते रहती है लेकिन त्योहारी सीजन में लोकप्रिय अपाचे सीरिज के दो मॉडल को अपडेट करके ला दिया गया है। नई टीवीएस अपाचे 160, अपाचे 180 अब कई विकल्प में उपलब्ध हो गयी है, अब देखना होगा इससे बिक्री कितनी बेहतर होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tvs apache rtr 160 rtr 180 launched price features update details
Story first published: Thursday, September 8, 2022, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X