नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycle India) भारत में नई टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 29 मार्च को अपनी आगामी बाइक को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई टाइगर स्पोर्ट 660 की प्री-बुकिंग पिछले साल दिसंबर से ही चालू है और इसे 50,000 रुपये की टोकन कीमत पर बुक किया जा सकता है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

नई टाइगर स्पोर्ट 660 को पिछले साल अक्टूबर में भारत में पेश किया गया था और अब इसे कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 एक स्पोर्ट्स टूअरर बाइक है जिसका इस्तेमाल कम्यूटर और टूअरर दोनों तरह से किया जा सकता है। यह बाइक अग्रेसिव डिजाइन और फ्रेमिंग के साथ आती है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

स्पोर्ट्स टूअरर बाइक के लिहाज से इसे बेहतर एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर को स्लिम रखा गया है ताकि चलाते समय हवा के दबाव को कम किया जा सके। बाइक में डुअल टोन साइड बॉडी पैनल, अंडर बेली एग्जॉस्ट और सेमी-फेयर्ड डिजाइन मिलता है। इसमें स्प्लिट डुअल एलईडी हेडलैंप, सामने बड़ा ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एलईडी टेल लाइट और सिंगल पीस सीट है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

बाइक में सामने डुअल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। राइडिंग के समय सामान ले जाने के लिए साइड और रियर लगेज बॉक्स एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा, हैंडल पर रिस्ट गार्ड भी दिया गया है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

नई टाइगर स्पोर्ट 660 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो राइडिंग मोड (रेन और रोड), ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल एबीएस दिया गया है। यह बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट के चेसिस का इस्तेमाल करती है और उसी के डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

इंजन की बात करें तो, नई टाइगर स्पोर्ट 660 में तीन सिलेंडर 660cc लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में लॉन्च होने के बाद कावासाकी वर्सिस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी को टक्कर देगी। भारत में इसे तीन रंग विकल्प में 8-9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New triumph tiger sport 660 launch soon features details
Story first published: Monday, March 14, 2022, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X