Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जल्द होगी भारत में लाॅन्च, जानें क्या हैं खूबियां
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycle India) भारत में नई टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 29 मार्च को अपनी आगामी बाइक को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई टाइगर स्पोर्ट 660 की प्री-बुकिंग पिछले साल दिसंबर से ही चालू है और इसे 50,000 रुपये की टोकन कीमत पर बुक किया जा सकता है।

नई टाइगर स्पोर्ट 660 को पिछले साल अक्टूबर में भारत में पेश किया गया था और अब इसे कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 एक स्पोर्ट्स टूअरर बाइक है जिसका इस्तेमाल कम्यूटर और टूअरर दोनों तरह से किया जा सकता है। यह बाइक अग्रेसिव डिजाइन और फ्रेमिंग के साथ आती है।

स्पोर्ट्स टूअरर बाइक के लिहाज से इसे बेहतर एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर को स्लिम रखा गया है ताकि चलाते समय हवा के दबाव को कम किया जा सके। बाइक में डुअल टोन साइड बॉडी पैनल, अंडर बेली एग्जॉस्ट और सेमी-फेयर्ड डिजाइन मिलता है। इसमें स्प्लिट डुअल एलईडी हेडलैंप, सामने बड़ा ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एलईडी टेल लाइट और सिंगल पीस सीट है।

बाइक में सामने डुअल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। राइडिंग के समय सामान ले जाने के लिए साइड और रियर लगेज बॉक्स एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा, हैंडल पर रिस्ट गार्ड भी दिया गया है।

नई टाइगर स्पोर्ट 660 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो राइडिंग मोड (रेन और रोड), ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल एबीएस दिया गया है। यह बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट के चेसिस का इस्तेमाल करती है और उसी के डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

इंजन की बात करें तो, नई टाइगर स्पोर्ट 660 में तीन सिलेंडर 660cc लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में लॉन्च होने के बाद कावासाकी वर्सिस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी को टक्कर देगी। भारत में इसे तीन रंग विकल्प में 8-9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।