नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इसके नाम में बदलाव के अलावा, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस रेट्रो-स्टाइल बाइक के लिए नए कलर ऑप्शन भी प्रदान किए हैं।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

इनमें तीन कलर ऑप्शन शामिल हैं, जिनमें ट्रायम्फ जेट ब्लैक, मैट आयरनस्टोन और नया मैट सिल्वर आइस कलर शामिल हैं। नई पेंट थीम में सिल्वर और येलो ग्राफिक्स के साथ फ्यूल टैंक में मैट सिल्वर आइस फिनिश, जेट ब्लैक साइड पैनल और जेट ब्लैक मडगार्ड शामिल हैं।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके कलर ऑप्शन्स के आधार पर इसकी कीमत में बदलाव होता है। इसके जेट ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत 8.35 लाख रुपये, मैट आयरनस्टोन कलर ऑप्शन की कीमत 8.48 लाख रुपये और मैट सिल्वर आइस कलर ऑप्शन की कीमत 8.48 लाख रुपये रखी गई है।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

इसके अलावा अगर स्टाइलिंग की बात करें तो इसकी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 में एक गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर के लिए गोल आकार, टियर-ड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक, सिंगल-पीस सैडल और ट्विन-साइडेड एग्जॉस्ट कनस्तर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 उत्सर्जन आधारित 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा गया है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है और यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी की पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

इसके हार्डवेयर पर नजर डालें तो इसमें एक ट्यूबलर स्टील ट्विन क्रैडल फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग्स और दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कंपनी ने बीते मई माह में अपनी टाइगर 1200 को भी लॉन्च किया था। इसे भारत में 19.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया था।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 को दो वेरिएंट, जीटी प्रो और रैली प्रो में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस बाइक की बुकिंग पहले से ही ले रही है। बता दें कि नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 की लॉन्च के साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 मोटरसाइकिल्स हो गई हैं। कंपनी भारत में ट्रायम्फ टाइगर 1200, टाइगर स्पोर्ट 660, टाइगर 850 स्पोर्ट, टाइगर 900 जीटी, टाइगर 900 रैली, टाइगर 900 रैली प्रो, टाइगर 1200 जीटी प्रो, टाइगर 1200 रैली प्रो, टाइगर 1200 जीटी एक्स्प्लोरर, टाइगर 1200 रैली एक्स्प्लोरर बाइक्स को बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New triumph speed twin 900 launched in india price features details
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X