भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जल्द ही भारत में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Suzuki Katana (सुजुकी कटाना) को लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत का भी खुलासा लॉन्चिंग के समय ही किया जाएगा। सुजुकी कटाना कंपनी की क्लासिक स्पोर्ट्स बाइक है जिसे डिजाइन और इंजन अपडेट के साथ पिछले साल मिलान ऑटो शो (EICMA, Milan) में पेश किया गया था।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

Suzuki Katana 998cc इन-लाइन इंजन द्वारा संचालित होती है जो कि यूरो-5 (Euro-5) मानकों के अनुसार है। यह इंजन अधिकतम 152 बीएचपी की पाॅवर उत्पन्न करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित थ्रॉटल से लैस है। इस बाइक को नए कैमशाफ्ट, वाल्व स्प्रिंग्स, क्लच और नए एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

नई Suzuki Katana में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसके मदद से बाइक के परफॉर्मेंस को बदला जा सकता है। तीनों मोड समान पॉवर आउटपुट प्रदान करते हैं, मोड ए सबसे तेज और स्पोर्टी प्रतिक्रिया प्रदान करता है, मोड बी सबसे बेहतर इनिशियल पॉवर डिलीवरी प्रदान करता है, जबकि मोड सी में बाइक सबसे बेहतर रिस्पांस देती है, जो कि गीले और फिसलन भरी सड़क के लिए सबसे बेहतर है।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

सुजुकी ने इस बाइक में नया क्लच असिस्ट सिस्टम दिया है जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और कंट्रोल में सुधार हुआ है। बाइक का क्लच असिस्ट सिस्टम गियर डाउन शिफ्ट करते समय हाई आरपीएम से लो आरपीएम पर इंजन ब्रेकिंग से बचाता है।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

टू-वे क्विक शिफ्ट गियर परिवर्तन को गति देता है और स्पोर्ट्स टूर पर प्रदर्शन में सुधार करता है। बाइक में पांच ट्रैक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं जिसे ऑन या ऑफ करने का विकल्प भी मिलता है।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

नई कटाना में हल्के डबल-बीम एल्यूमीनियम फ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया गया है जिसका उपयोग सुजुकी GSX-R में भी किया जा रहा है। इस बाइक में पूरी तरह एडजस्ट होने वाला KYB फ्रंट फोर्क और एडजस्टिबल डैंपिंग रियर शॉक एब्जार्बर और 6 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

नई Suzuki Katana शार्प और एंगुलर बॉडीवर्क के साथ नए रंगों में आएगी। इस बाइक को पहले डार्क मैट ब्लू रंग में पेश किया गया था जिसमें सुनहरे रंग के अलॉय व्हील्स और इंजन पर आयरन ग्रे रंग दिया गया था।

भारत में जल्द लाॅन्च होगी Suzuki की एक नई धांसू बाइक, 998cc के इंजन से होगी लैस

भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल की सबसे नया उत्पाद Suzuki V-Strom SX 250 है जो कि एक ऑफ-रोड बाइक है। कई तरह के ऑफ रोडिंग फीचर्स से लैस यह बाइक 2.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। इसमें 249cc ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.5 बीएचपी की पॉवर के साथ 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New suzuki katana to launch soon in india features details
Story first published: Thursday, June 30, 2022, 18:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X