होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को अपनी हाल ही में लॉन्च की गई CB300F मोटरसाइकिल के ऑल इंडिया डीलर डिस्पैच की शुरुआत का ऐलान किया है। कंपनी गुजरात के विठ्ठलपुर (अहमदाबाद) में स्थित अपने चौथे कारखाने में मोटरसाइकिल का उत्पादन कर रही है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio Classic Launched In HINDI | Price At Rs 11.99 Lakh | 2.2-Litre mHawk Engine

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि यह फैक्ट्री देश के होंडा डीलरशिप में बाइक को डिस्पैच करेगी।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई 2022 Honda CB300F का निर्माण कंपनी के गुजरात कारखाने में मध्यम आकार की मोटरसाइकिलों के लिए नामित एक विशेष लाइन पर किया जाएगा। यह घरेलू और निर्यात बाजार दोनों की मांग को भी पूरा करेगा। हालांकि कंपनी अपने उच्च मांग वाले स्कूटरों के लिए मुख्य विनिर्माण लाइनों को आरक्षित करना जारी रखेगी।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई होंडा CB300F मोटरसाइकिल की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में लॉन्च के दिन ही शुरू हुई थी। ग्राहक अपनी मोटरसाइकिलों को होंडा टू-व्हीलर की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई CB300F 300cc से 500cc सेगमेंट में कंपनी की चौथी बाइक है। इसमें एक नया 293cc ऑयल-कूल्ड 4-वाल्व SOHC इंजन मिलता है जो 24.4 बीएचपी की पॉवर और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

यह दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल चैनल एबीएस से लैस है। इस बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच फंक्शन दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो, आगे गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई Honda CB300F तीन रंग विकल्पों मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध है। इसे कंपनी ने दो ट्रिम्स - डीलक्स और डीलक्स प्रो में पेश किया है। डीलक्स ट्रिम के लिए नई बाइक की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है और डीलक्स प्रो ट्रिम के लिए 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

बिक्री की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर ने पिछले महीने (जुलाई 2022) में भारत में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,43,643 वाहनों की बिक्री दर्ज की है। जुलाई 2022 में जहां कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,02,701 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं 40,942 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया। पिछले साल समान अवधि में होंडा मोटरसाइकिल की कुल बिक्री 3,85,533 यूनिट्स थी।

होंडा की नई बाइक सीबी300एफ डीलरों को पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

होंडा टू-व्हीलर्स ने पिछले सप्ताह भारत में एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया था। यह स्कूटर नए रंग विकल्प और कुछ आकर्षक बदलाव के साथ 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारी गई है। प्रीमियम संस्करण स्कूटर में गोल्ड एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सुनहरे रंग के बैज के साथ गोल्ड फिनिश स्टील व्हील्स भी दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New honda cb300f dealer dispatch started from gujarat plant details
Story first published: Monday, August 22, 2022, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X