क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा मोटरसाइकिल ने एक्टिवा का नया टीजर जारी कर दिया है लेकिन यह कंपनी की एक्टिवा 7जी मॉडल होगी या मौजूदा एक्टिवा को नए रंग विकल्प में लाया जाएगा, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है। होंडा एक्टिवा कंपनी की लोकप्रिय मॉडल है और ऐसे में कंपनी इसे कुछ नए बदलावों के साथ शायद ला सकती है। इसके पहले भी कंपनी एक टीजर जारी कर चुकी है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा एक्टिवा 6जी मॉडल को भारत में जनवरी, 2020 में लाया गया था और ऐसे में करीब दो साल बाद ग्राहक नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाये जा रहे हैं कि कंपनी एक्टिवा अपडेट को ला सकती है, हालांकि जारी किये गये टीजर से पता चलता है कि इसके डिजाईन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। ऐसे में नए मॉडल होने पर शंका होती है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

ऐसे में इस त्योहारी सीजन में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए होंडा एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन या नए रंग विकल्प को ला सकती है। कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है और सिर्फ लिखा है कि "जल्द आ रही है"। अब देखना होगा होंडा की इस लोकप्रिय स्कूटर को किस तरह के अपडेट के साथ लाया जाना है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा एक्टिवा की 6जी वर्जन को दो साल पहले 15 जनवरी 2020 को लाया गया था और कंपनी ने उस समय इस स्कूटर को नए बीएस6 इंजन सहित ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया था। ऐसे में कंपनी नए अपडेट में सिर्फ नए फीचर्स और उपकरण के साथ ला सकती है और शायद डिजाईन में कोई बदलाव नहीं किये जायेंगे। वर्तमान में एक्टिवा को दो वैरिएंट - 125 व 6जी में उपलब्ध कराया गया है और दोनों को ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा एक्टिवा 6जी में 109cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। एक्टिवा में पहली बार नार्मल स्टार्टर के जगह साइलेंट एसीजी स्टार्टर का इस्तेमाल किया गया है। नए मॉडल में ब्लूटूथ, कनेक्टेड तकनीक, डिजिटल क्लस्टर जैसे अपडेट भी मिल सकते हैं जो कि वर्तमान में अधिकतर नए स्कूटर में दिए जा रहे हैं, वहीं ब्रेकिंग आदि भी अपडेट किया जा सकता है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में छह रंगों में बेचा जा रहा है, जबकि एक्टिवा 125 को पांच रंगों में उपलब्ध किया गया है। ऐसे में कंपनी एक नये रंग विकल्प में भी ला सकती है। यह गहरे हरे रंग में लगता है और बेहद आकर्षक भी लग रही है। कंपनी एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल को 2023 में भी लाने की योजना बना रही है, इसकी घोषणा भी की जा चुकी है।

क्या होंडा मोटरसाइकिल ला रही एक्टिवा की 7 जी मॉडल? नया टीजर हुआ जारी

होंडा के लिए अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग करना तर्कसंगत है। इससे उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड से जुड़ना आसान हो जाएगा क्योंकि 'एक्टिवा' ब्रांड की एक विश्वसनीय स्कूटर है। होंडा भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करेगी या अंतरराष्ट्रीय उत्पाद लाइनअप से अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के थोड़ा संशोधित संस्करण का उपयोग करेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल की एक्टिवा कंपनी के साथ साथ देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है और ऐसे में देखना होगा कंपनी इसके नए मॉडल, या लिमिटेड एडिशन मॉडल या फिर नए रंग विकल्प को ला सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New honda activa teaser released design details
Story first published: Friday, August 12, 2022, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X