नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर को 1,17,148 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर के डैशबोर्ड में नया गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नए डिजाइन की सीट और ग्रैब रेल भी दिया गया है। नई एक्सट्रीम 160आर में बाकी सब कुछ अपरिवर्तित है। इस बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को तीन वैरिएंट - सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टेल्थ एडिशन में पेश करती है। सभी वेरिएंट एक समान डिजाइन, मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर पैक साझा करते करते हैं। बाइक में 163cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8,500rpm पर 15bhp और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर के साथ 17-इंच के पहियों पर चलती है।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

सिंगल डिस्क वैरिएंट का कर्ब वेट 138.5kgs है, जबकि डुअल डिस्क मॉडल का वजन 139.5kg है। इसमें 12-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकिल 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध है - एक्सट्रीम स्टील्थ एडिशन (ब्लैक), पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन (रेड एंड व्हाइट)।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

सिंगल डिस्क वर्जन में रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी ओर, डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट और स्टेल्थ एडिशन में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल रीयर मोनो-शॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

हीरो एक्सट्रीम 160आर की नई कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

एक्सट्रीम 160आर सिंगल डिस्क: 1,17,148 रुपये

एक्सट्रीम 160आर डुअल डिस्क: 1,20,498 रुपये

एक्सट्रीम 160आर स्टेल्थ: 1,22,338 रुपये

भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160आर का मुकाबला बजाज पल्सर एन160 और टीवीएस अपाचे 160 4वी से है।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इसी सप्ताह सोमवार को सुपर स्प्लेंडर के 'ब्लैक एंड एक्सेंट' वेरिएंट को लॉन्च किया है। सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट 77,430 रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। नई हीरो सुपर स्प्लेंडर दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। इस मोटरसाइकिल की बुकिंग हीरो मोटोकॉर्प ईशॉप पर ऑनलाइन या डीलरशिप से भी की जा सकती है।

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जानें क्या है कीमत

नए ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट में दो रंग है। पहला ऑल ब्लैक रंग है और दूसरा ऑल ब्लैक के साथ सिल्वर रंग है। बाइक के इंजन, अलॉय व्हील्स, एग्जॉस्ट, हैंडलबार पर मैट ब्लैक पेंट है। हीरो सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट संस्करण में मौजूदा मॉडल के बीएस-6 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New hero xtreme 160r launched price features update
Story first published: Wednesday, July 27, 2022, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X