नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

प्रीमियम और स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी BMW Motorrad भारत में TVS Apache RR 310 आधारित एक एंट्री-लेवल स्पोर्टबाइक BMW G310 RR लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने अब तक इस मोटरसाइकिल के कुछ टीजर जारी किए हैं, जिससे हमें नई BMW G310 RR की स्टाइल और रंगों की झलक मिलती है।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

हालांकि इसकी लॉन्च में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही भारत में BMW G310 RR की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है। संभावित ग्राहक मोटरसाइकिल को BMW के अधिकृत डीलरशिप और इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

BMW ने यह भी पुष्टि की है कि BMW G310 RR को आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक के लिए फाइनेंस का विकल्प भी प्रदान कर रही है।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

बाइक को फाइनेंस कराने वाले ग्राहकों के पास 3,999 रुपये से शुरू होने वाले कम मासिक भुगतान के साथ जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदने की सुविधा होगी। मोटरसाइकिल की टीज़र तस्वारों और वीडियो से पता चला है कि BMW G310 RR कई क्षेत्रों में Apache RR310 के समान होगी।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

जहां इसकी ओवरऑल स्टाइल ज्यादातर समान होगी, वहीं BMW Motorrad इसे अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश करेगी, जिनमें से एक कंपनी का सिग्नेचर व्हाइट पेंट है, जिसमें नीले और लाल 'M' स्टाइल ग्राफिक्स भी देखने को मिलते हैं। TVS Motor अपने होसुर, तमिलनाडु में BMW G310 R और G 310 G का उत्पादन करती है।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

माना जा रहा है कि नई BMW G310 RR का उत्पादन भी इस प्लांट में किया जाएगा। इंजन की बात करें तो TVS Apache RR 310 में 313 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। माना जा रहा है कि BMW G310 RR में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Apache RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर और चार राइडिंग मोड्स - अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

नई BMW G310 RR की बुकिंग हुई शुरू, Apache 310 RR को टक्कर देने आ रही है अगले माह

संभावना जताई जा रही है कि BMW G310 RR को कंपनी की मौजूदा BMW G 310 GS और BMW G 310 R के ऊपर रखा जाएगा, हालांकि इसमें इंजन ट्यूनिंग को इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के जैसा ही रखा जाएगा। उम्मीद है कि BMW इस बाइक को एक वैरिएंट में लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से लोडेड होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New bmw g310 rr booking open in india launch on 15 july details
Story first published: Saturday, June 11, 2022, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X