Just In
- 1 hr ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
- 1 hr ago
Hero Passion XTec हुई लाॅन्च, ब्लूटूथ समेत कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
- 2 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कार्पियो एन कुल 40 वैरिएंट विकल्प में होगी उपलब्ध, कई नई जानकारियां आई सामने
- 3 hrs ago
लाॅन्च हो गया Bajaj Pulsar 250 का नया ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- Education
JAC 12th Arts Result 2022 Kab Aayega: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए डेट टाइम
- Technology
Vlogging के लिए आपके पास होने चाहिए ये Gadgets
- Travel
यह भारत के 5 मशहूर चोर बाजार, जहां कम दाम में खरीद सकते हैं ब्रांड की फर्स्ट कॉपी
- News
इस कट्टरपंथी देश में मुस्लिम लड़कियों ने उतार डाला हिजाब, कई गिरफ्तार, क्या फिर होने वाली क्रांति?
- Finance
Business Idea : हर महीने होगी कमाई, तुरंत शुरू हो सकता है काम
- Movies
काम नहीं मिलने पर निया शर्मा का दर्दनाक खुलासा- मैं भिखारी हूं, मुझे पैसा चाहिए, कोई ऑडिशन नहीं दिया
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नई Bajaj Pulsar N160 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं नए फीचर्स
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने आखिरकार अपनी नई Bajaj Pulsar N160 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। इस मोटरसाइकिल को पिछले कुछ महीनों में इसे कई बार टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है।

कंपनी ने नई Bajaj Pulsar N160 को कुल दो वेरिएंट में उतारा है, जिसमें सिंगल चैनल ABS और डुअल चैनल ABS शामिल है। इसके डुअल चैनल वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपये रखी गई है। बाजार में यह बाइक Yamaha FZ, TVS Apache RTR 160 4V और Suzuki Gixxer को टक्कर देती है।

नई Bajaj Pulsar N160: स्टाइलिंग और फीचर्स
डिजाइन के बारे में बात करें तो Bajaj Pulsar N160 बड़ी Pulsar N250 के लगभग समान है। इस नए मॉडल में समान सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप को स्पोर्ट करता है। दोनों तरफ स्लिम एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स को घेरा गया है। Bajaj N250 के फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील और टेल-लाइट जैसे एलिमेंट्स लिए गए हैं।

हालांकि Bajaj Pulsar N160 को पल्सर Bajaj Pulsar N250 पर साइड-स्लंग यूनिट के स्थान पर एक अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो सिंगल चैनल ABS वर्जन में कैरिबियन ब्लू, रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे विकल्प मिलते हैं, वहीं डुअल चैनल ABS वर्जन में सेगमेंट फर्स्ट ब्रुकलिन ब्लैक शेड मिलता है।

इसके अलावा Bajaj Pulsar N160 में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक 14-लीटर का फ्यूल टैंक और एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो गियर की स्थिति, घड़ी, फ्यूल इकोनॉमी और रेंज को प्रदर्शित करता है।

नई Bajaj Pulsar N160: इंजन और गियरबॉक्स
नई Bajaj Pulsar N160 एक नए 164.82cc, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उतारी गई है, जो 8,750 आरपीएम पर 16 बीएचपी पावर और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम टॉर्क का उत्पादन करता है और इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

नई Bajaj Pulsar N160 में पुराने Bajaj Pulsar NS160 का 160cc, 4 वाल्व इंजन इस्तेमाल नहीं किया गया है और नए मॉडल का इंजन पुराने मॉडल के इंजन से 1.2 बीएचपी कम पावर प्रदान करता है, हालांकि टॉर्क की तुलना करें तो यह दोनों इंजनों में एक समान देखने को मिलता है।

सस्पेंशन के मामले में Bajaj ने Pulsar N160 को 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और रियर में मोनो शॉक दिया है। मोटरसाइकिल में 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर के साथ 17 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS वर्जन में 300mm का फ्रंट डिस्क दिया गया है।

वहीं सिंगल चैनल ABS वर्जन में 280mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है, जबकि दोनों वेरिएंट्स के रियर में 230mm का रियर डिस्क मिलता है। सिंगल चैनल ABS वर्जन का वजन 152 किलोग्राम रखा गया है और डुअल चैनल ABS वर्जन का वजन 154kg है।