Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 5 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 6 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 6 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड के बीच 'वायरस' प्रकोप की दोहरी मार, 80% घर प्रभावित
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy बहुत जल्द अपनी Ather 450X (एथर 450 एक्स) प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वर्जन को बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने खुलासा किया है कि वह Ather 450X ई-स्कूटर के नए वर्जन को 11 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि नई Ather 450X को एक बड़ी बैटरी पैक के साथ लाया जा रहा है। बड़ी बटेर पैक के साथ स्कूटर की रेंज में भी बढ़ने वाली है।

150 km तक हो सकती है रेंज
जानकारी के अनुसार, Ather 450X के नए वर्जन को 3.66 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इस बड़ी बैटरी के साथ स्कूटर की रेंज 146-150 किलोमीटर तक होने का अनुमान लगाया गया है। खबरों के मुताबिक, एथर नई 450X ई-स्कूटर का निर्माण शुरू करने के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से अनुमति भी ले चुकी है।

नए वर्जन में मौजूदा 450X के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। नए वर्जन में भी परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि स्कूटर के पॉवर आउटपुट के कुछ अलग होने की उम्मीद है।

मिल सकते हैं नए राइडिंग मोड
बताया जाता है कि नई एथर 450एक्स में चार से पांच अलग-अलग राइडिंग मोड दिए जाएंगे। फिलहाल, एथर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। मौजूदा एथर 450एक्स साढ़े तीन घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और केवल 10 मिनट के चार्ज पर इसे 15 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Ather 450X को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है जो एक 350 सीसी बाइक के बराबर है। यह स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

हाल ही में कंपनी ने एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) को लॉन्च किया है। यह फीचर स्कूटर पर एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध होगा जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा। एथर 450एक्स में टीपीएमएस के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा।

एथर ने भारतीय शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करने के लिए प्रमुख ईवी चार्जिंग प्लेयर मैजेंटा चार्जग्रिड के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी एथर को पूरे भारत में मैजेंटा चार्जग्रिड के कई स्थानों तक पहुंच प्रदान करेगी। मैजेंटा चार्जग्रिड वर्तमान में भारत के 35-40 शहरों में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 11,000 चार्जर्स का नेटवर्क स्थापित करना है।

Ather अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट कर रही है ताकि बाजार में Ola S1 Pro को चुनौती दी जा सके। लॉन्चिंग के महज कुछ ही महीनों के भीतर ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। ओला अब तक 50,000 स्कूटरों की डिलीवरी कर चुकी है। Ather 450X की बात करें तो, यह बाजार में 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।