नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X और Ather 450 Plus की तीसरी जनरेशन को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने अपनी Ather 450X Gen 3 को 1,39,009 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है, तो वहीं Ather 450 Plus Gen 3 को 1,17,496 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के 10 शहरों में लॉन्च किया है, जहां पर इनकी कीमत अलग-अलग रखी गई है। जहां चेन्नई में Ather 450X Gen 3 की सबसे ज्यादा कीमत 1,55,507 रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं Ather 450 Plus Gen 3 की भी सबसे ज्यादा कीमत 1,35,996 रुपये यहीं पर है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

Ather 450X के नए मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट मौजूदा 2.9kWh बैटरी पैक की जगह पर एक बड़ा 3.7kW लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक इस स्कूटर को 146 किमी तक की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है और इसकी रियर वर्ल्ड रेंज 105 किमी प्रति चार्ज बताई जा रही है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

कंपनी ने Ather 450X Gen 3 को चार राइड मोड्स - वार्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, इको मोड दिए हैं। जहां ईको मोड पर यह स्कूटर 105 किमी की रेंज प्रदान करेगी, वहीं राइड मोड में 85 किमी, स्पोर्ट मोड में 75 किमी और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वार्प मोड में 65 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे इसके परफॉर्मेंस पर काफी बेहतर असर पड़ता है। इसके साथ ही नई Ather 450X Gen 3 में परफॉर्मेंस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले के मुकाबले 22 प्रतिशत बेहतर ग्रिप प्रदान करता है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के साथ Ather टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को भी पेश किया है, हालांकि इसे एक एक्सेसरी के तौर पर पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने नई Ather 450X Gen 3 के रियर व्यू मिरर में भी बदलाव किया है, जिससे एक बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक को एक नया रीफ्रेश डैशबोर्ड दिया है। कंपनी ने इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी अपडेट किया है और आने वाले समय में इसमें कई अन्य फीचर्स को जोड़ा जाएगा। कंपनी ने इसमें एक नया साइड स्टेप दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी टेस्ट राइड सभी 10 शहरों में शुरू कर दी है।

नई एथर 450एक्स और 450 प्लस की तीसरी जनरेशन हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव

इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल से ही खरीद सकते हैं। Ather 450X Gen 3 के अन्य उपकरणों की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, 4.2-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड 4G LTE सिम कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, ऑनबोर्ड नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, रिवर्स मोड आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New ather 450x and 450 plus third generation launched price battery range details
Story first published: Tuesday, July 19, 2022, 16:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X