नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM Motorcycle ने अपनी अपडेटेड 2022 KTM 790 Duke को कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए लॉन्च कर दिया है। बता दें कि KTM 790 Duke की पहली जनरेशन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद से ही यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प को तौर पर उभरी थी।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

लॉन्च के बाद इस मोटरसाइकिल ने साल 2021 में KTM 890 Duke को रिप्लेस किया था। इसमें हुए बदलावों की बात करें तो 2022 KTM 790 Duke मॉडल काफी हद तक पहले जैसा दिखा देता है। इस बाइक की पहली जनरेशन में ही कंपनी ने ढेर सारे फीचर्स दिए थे और अधिकांश फीचर्स आज भी इस बाइक पर दिए जाते हैं।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

इसके अलावा नए ग्रे-ब्लैक कलर ऑप्शन को छोड़कर स्टाइल के मामले में यहां कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया है। यह कलर विकल्प सिग्नेचर ऑरेंज कलर थीम के अतिरिक्त है। खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल के स्पोर्टी प्रोफाइल को बरकरार रखा गया है।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

डिजाइन की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एग्रेसिव एलईडी हेडलैंप, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, लो-सेट हैंडलबार, स्टेप-अप सीट, स्टेनलेस स्टील फिनिश में सीट एग्जॉस्ट और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसका एग्जॉस्ट एक आकर्षक थ्रॉटल नोट देता है, जो ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरिएंस को बढ़ा देता है।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

इसके अलावा 2022 KTM 790 Duke में फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कई तरह की जानकारी प्रदान करता है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल की स्क्रीन बहुत ज्यादा इंटरैक्टिव है, क्योंकि यह थ्रॉटल और अन्य समान क्रियाओं में वृद्धि/कमी के साथ रंग बदलती है।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

डिस्प्ले ऑटोमेटिक तौर पर एम्बिएंट लाइटिंग में एडजस्ट हो जाता है। इसमें मिलने वाले अधिकांश फीचर्स को पहले जैसा ही रखा गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, सुपरमोटो मोड और कॉर्नरिंग ABS के साथ स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

बाइक में स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक जैसे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि 2022 KTM 790 Duke के साथ कुछ फीचर्स को वैकल्पिक तौर पर दिया जा रहा है, जिसमें क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्विकशिफ्टर+, ट्रैक मोड, इंजन स्लिप कंट्रोल और फोन व म्यूजिक कनेक्टिविटी शामिल हैं।

नई 2022 KTM 790 Duke को किया गया पेश, मिले कुछ नए बेहतरीन फीचर्स और रंग विकल्प

नई 2022 KTM 790 Duke के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले वाला ही 799cc का इंजन लगाया गया है। यह इंजन LC8c इन-लाइन, 2-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड सिस्टम के साथ आता है और अधिकतम 105 बीएचपी की पावर और 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
New 2022 ktm 790 duke unveiled for international market with new features details
Story first published: Wednesday, March 16, 2022, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X