LML जल्द करेगी भारतीय बाजार में वापसी, हार्ले-डेविडसन के प्लांट में शुरू होगा स्कूटरों का उत्पादन

90 के दशक में अपने स्कूटरों के लिए लोकप्रिय रही स्कूटर ब्रांड एलएमएल (LML Scooters) अब भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा स्थित सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो (Saera Electric Auto) के सहयोग से भारत में वाहनों का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो पहले भारत में हार्ले-डैविडसन के लिए अपने प्लांट में बाइक्स का निर्माण करती थी। LML और सेरा के बीच हुई डील के अनुसार, अब LML सेरा के प्लांट में वाहनों का उत्पादन करेगी।

LML जल्द करेगी भारतीय बाजार में वापसी, हार्ले-डेविडसन के प्लांट में शुरू होगा स्कूटरों का उत्पादन

हरियाणा के बावल में यह प्लांट 2,17,800 वर्ग फुट में फैला जहां प्रति माह 18,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता है। एलएमएल के सीईओ डॉ. योगेश भाटिया ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम दोपहिया और ऑटो सेगमेंट में सबसे प्रतिष्ठित विनिर्माण नामों में से एक के साथ इस महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। सेरा हमारी पहली पसंद थी क्योंकि कंपनी दुनिया के कुछ प्रमुख ऑटो ब्रांडों के साथ काम करने का अनुभव रखती है। हम भारत में 100 प्रतिशत स्थानीयकृत वाहनों का उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

LML जल्द करेगी भारतीय बाजार में वापसी, हार्ले-डेविडसन के प्लांट में शुरू होगा स्कूटरों का उत्पादन

इसके अलावा, एलएमएल का इरादा सेरा की अत्याधुनिक तकनीक और प्रक्रियाओं का उपयोग करके भविष्य के लिए तैयार विनिर्माण सुविधा का निर्माण करने का है। एलएमएल ने 2025 के अंत तक 100 प्रतिशत 'मेक इन इंडिया' वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। सेरा का अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र विश्वस्तरीय गुणवत्ता और उत्पादन प्रक्रियाओं का पालन करता है।

LML जल्द करेगी भारतीय बाजार में वापसी, हार्ले-डेविडसन के प्लांट में शुरू होगा स्कूटरों का उत्पादन

एलएमएल ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी भारत के शहरी ग्राहकों के लिए लंबी रेंज और हाई स्पीड की इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार सकती है। कंपनी का दावा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को डिजाइन करने के लिए जापान और यूरोप के इंजीनियरिंग फर्म्स का सहारा लेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lml to start production in former harley davidson plant in india details
Story first published: Friday, January 21, 2022, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X