एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में 1990 के दशक में वेस्पा स्कूटर के लिए लोकप्रिय रही एलएमएल (LML), एक बार फिर बाजार में अपनी वापसी करने जा रही है। हालांकि, इस बार कंपनी पेट्रोल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपनी शुरूआत करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलएमएल 29 सितंबर, 2022 को भारत में तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

एलएमएल के तीन इलेक्ट्रिक उत्पादों में एक हाइपरबाइक, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल शामिल है। कंपनी पिछले साल ही बाजार में वापसी करने की योजना का खुलासा कर चुकी थी, लेकिन कंपनी ने अभी तक इन वाहनों के बारे में जानकारी साझा नहीं की है।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलएमएल इलेक्ट्रिक के सीईओ योगेश भाटिया साल 2025 तक एलएमएल को भारत में शीर्ष इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों में से एक बनने की योजना बना रहे हैं। कंपनी अपने वाहनों को प्रीमियम ई-वाहन सेगमेंट में उतारेगी, जो बाजार में ओला, एथर, सिंपल, टीवीएस और बजाज के इलेक्ट्रिक वाहनों से मुकाबला करेंगे।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक और डिजाइन को विकसित करने के लिए एलएमएल इलेक्ट्रिक ने जर्मन इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ईरॉकिट (eROCKIT) के साथ सहयोग किया है। कंपनी भारत में एलएमएल के उत्पादों के लिए तकनीकी सहायता और मंच प्रदान करेगी।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

हालांकि, योगेश भाटिया ने भरोसा दिलाया है कि इन उत्पादों को केवल ईरॉकिट से उत्पादों को रीबैज करने के बजाय, विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों के लिए री-इंजीनियर और विकसित किया जाएगा।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

अपने आगामी उत्पादों की सूची में, एलएमएल पहले ई-हाइपरबाइक लॉन्च करेगी जो पेडल-असिस्ट तकनीक से लैस होगी। फिलहाल इस मोटरसाइकिल के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। खबरों की मानें तो, जर्मन उत्पाद पर आधारित यह ई-बाइक फुल चार्ज पर 120 किमी की रेंज पेश कर सकती है। वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर 20 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा। इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा हो सकती है।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

ई-हाइपरबाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। इसके बाद कंपनी ई-स्कूटर लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

एलएमएल कंपनी भारत में कर रही है वापसी, इसी महीने लाॅन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक

योगेश भाटिया ने एक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि कंपनी की परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल 2024 में लॉन्च होगी। उन्होंने बताया है कि यह बाइक कॉम्पिटिटिव कीमत पर लॉन्च की जा सकती है और इसका प्रदर्शन काफी रोमांचकारी होगा। इसके अलावा, तीनों उत्पाद स्वैपेबल बैटरी तकनीक से भी लैस होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lml to launch three electric two wheelers on 29th september details
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X