एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

वेस्पा स्कूटर बनाने वाली प्रसिद्ध टू-व्हीलर निर्माता लोहिया मोटर्स लिमिटेड (एलएमएल) अगले साल अपने तीन नए इलेक्ट्रिक उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 350 करोड़ रुपये के निवेश से नई फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बाजार में फिर से प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। इस साल अप्रैल में, कंपनी ने कहा था कि वह सितंबर तक तीन इलेक्ट्रिक उत्पादों का खुलासा करेगी और अगले साल फरवरी और अगस्त के बीच इन मॉडलों को लॉन्च करेगी।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

एलएमएल का कहना है कि कंपनी को कुछ बड़े निवेशकों से कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वह इस साल सितंबर में अपने उत्पादों का खुलासा करने के बाद ही फैसला करेगी। वर्तमान में एलएमएल इलेक्ट्रिक को मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है। कंपनी ने नई फैक्ट्री के लिए 2-3 राज्यों से भूमि के प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। एलएमएल इलेक्ट्रिक ने भारत में हार्ले-डेविडसन के पूर्व विनिर्माण भागीदार, सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ एक रणनीतिक गठबंधन में प्रवेश किया है, जो प्रति माह 18,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता रखता है।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

विश्वस्तरीय होगी फैक्ट्री

कंपनी प्रति वर्ष 10 लाख वाहनों के निर्माण की क्षमता के साथ एक विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी का कहना है कि इस प्लांट की वाहन बनाने की क्षमता को बाजार की मांग के अनुसार बदला जा सकता है। कंपनी की योजना के अनुसार इस प्लाट को 18-24 महीनों के भीतर स्थापित कर लिया जाएगा।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

इस साल लाॅन्च होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

एलएमएल इस साल सितंबर में तीन इलेक्ट्रिक मॉडलों को लॉन्च करने वाली है, जिसमें से एक इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक, एक साधारण ई-बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक का उत्पादन eRockit AG के सहयोग से भारत में ही करेगी।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

जर्मनी आधारित eRockit AG एक खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है जिसे पैडल लगाकर चलाया जाता है। यह ई-बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है। इस ई-बाइक में एडवांस बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से इसे फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर से ऊपर की रेंज मिलती है।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

यह अपने तरह की एक खास बिना क्लच वाली ई-बाइक है और इसकी स्पीड पैडल लगाने के अनुसार कम और ज्यादा होती है। एलएमएल पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी अगले साल फरवरी या मार्च में शुरू की जाएगी। वहीं उत्पादन अगस्त या सितंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

मिलेंगे यूनिक फीचर्स

एलएमएल ने दावा किया है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स से लैस होंगे जिन्हें अब तक दुनिया की किसी भी अन्य दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में नहीं दिया गया है। भारत में एलएमएल का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और ओकिनावा जैसे दिग्गज निर्माताओं से होगा। अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को डिजाइन करने के लिए जापान और यूरोप के इंजीनियरिंग फर्म्स का सहारा ले रही है।

एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट

बता दें कि एलएमएल हरियाणा स्थित सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो (Saera Electric Auto) के सहयोग से भारत में वाहनों का उत्पादन कर रही है। सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो पहले भारत में हार्ले-डेविडसन के लिए अपने प्लांट में वाहनों का निर्माण करती थी। हरियाणा के बावल में यह प्लांट 2.17 लाख वर्ग फुट में फैला जहां प्रति माह 18,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lml to launch electric vehicles soon to invest rs 350 cr in plant
Story first published: Monday, May 23, 2022, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X